
ग्राम पंचायत मड़ेपुर
June 17, 2025 at 11:18 AM
ग्राम पंचायत का डिजिटल अवतार,
सेवा वितरण में नई पहचान...
अपनी ग्राम पंचायत अब तेजी से डिजिटल बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इंटरनेट और कंप्यूटर की उपलब्धता ने पंचायत भवन में होने वाले कार्यों को पहले से कहीं अधिक आसान, पारदर्शी और समयबद्ध बना दिया है। अब गाँव में प्रमाण-पत्र बनवाने, पेंशन, राशन, बैंक और अन्य सरकारी सेवाओं तक पहुंच पहले से कहीं अधिक सुगम हो गई है। चाहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना हो, जाति/निवास प्रमाण पत्र लेना हो या पेंशन, राशन, और बैंक से जुड़े कार्य – सब कुछ पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है।
अपनी ग्राम पंचायत सेवा वितरण/ सर्विस डिलीवरी के क्षेत्र में डिजिटल उपकरणों और ई-गवर्नेंस की सहायता से सराहनीय कार्य कर रही हैं। यह बदलाव न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बना रहा है, बल्कि ग्रामवासियों को अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक और सक्षम भी बना रहा है।
आइए, हम सब मिलकर #डिजिटल_भारत की इस #डिजिटल_पंचायत यात्रा को और गति दें – ताकि हमारा गाँव बने तकनीक से सशक्त, सेवा में सक्षम और ग्रामवासियों की आशाओं पर खरा उतरने वाला...!!
आइए हम सब,अपने गाँव में सेवा वितरण को बेहतर बनाएं और आम जनमानस के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्रिय भूमिका निभाएं...
