
DIPR Kathua
June 20, 2025 at 08:17 AM
📍 गांव चक हांडा, पंचायत चान लाल दीन, ब्लॉक मरीन
आज धरती आबा अभियान 2.0 के अंतर्गत लाभार्थी संतृप्ति शिविर (Beneficiary Saturation Camp) का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया।
🎯 इस शिविर का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए 100% लाभार्थी संतृप्ति सुनिश्चित करना रहा।
