Shivraj Singh Chouhan

Shivraj Singh Chouhan

57.9K subscribers

Verified Channel
Shivraj Singh Chouhan
Shivraj Singh Chouhan
June 19, 2025 at 09:43 AM
आज बेटे कुणाल का जन्मदिन है और मुझे बहुत प्रसन्नता है कि शादी के समय कुणाल और रिद्धि से वचन लिया था कि प्रत्येक विशेष अवसर पर पौधरोपण करेंगे। आज कुणाल ने इस वचन को निभाया है। वह बहुत सहज, सरल और थोड़ा संकोची है। साधना ने बच्चों को सन्मार्ग पर चलने के संस्कार दिए हैं। हमने तय किया था कि आजीविका के लिए खेती से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। हमने डेयरी शुरू की, जिसे कुणाल-कार्तिकेय कुशलता और मेहनत से आगे बढ़ा रहे हैं। कुणाल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाईयां!
❤️ 🙏 👍 🌱 🎂 🌸 🔱 😀 😍 81

Comments