
Shivraj Singh Chouhan
57.9K subscribers
Verified ChannelAbout Shivraj Singh Chouhan
भाई और मामा। Minister of Agriculture and Farmers Welfare , Minister of Rural Development, Government of India
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

आज बेटे कुणाल का जन्मदिन है और मुझे बहुत प्रसन्नता है कि शादी के समय कुणाल और रिद्धि से वचन लिया था कि प्रत्येक विशेष अवसर पर पौधरोपण करेंगे। आज कुणाल ने इस वचन को निभाया है। वह बहुत सहज, सरल और थोड़ा संकोची है। साधना ने बच्चों को सन्मार्ग पर चलने के संस्कार दिए हैं। हमने तय किया था कि आजीविका के लिए खेती से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। हमने डेयरी शुरू की, जिसे कुणाल-कार्तिकेय कुशलता और मेहनत से आगे बढ़ा रहे हैं। कुणाल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाईयां!

'विकसित कृषि संकल्प अभियान' कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। ये सिर्फ शुरुआत है। हम रुकेंगे नहीं, 'एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम' के मंत्र के साथ कृषि और किसान को समृद्ध बनाएंगे।

योग से युग बदलेगा... 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूसा परिसर, नई दिल्ली में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों, लखपति दीदी और किसानों के साथ योग कर नई ऊर्जा मिली। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योग आज वैश्विक चेतना का हिस्सा बना है। योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है। तन, मन और आत्मा को समरस करता है। योग दिवस के अवसर पर उन सभी महान योग गुरुओं को श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं जिन्होंने इस अमूल्य ज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आइए, हम सब मिलकर योग को अपनाएं, जीवन को स्वस्थ और राष्ट्र को समर्थ बनाएं।

बिना खेत में जाए किसानी नहीं हो सकती। आज मैंने अपने खेत पहुंचकर शिमला मिर्च के लिए मशीन से मल्चिंग का काम किया। खेती का आनंद अद्भुत है। जब मेहनत से बोया हुआ बीज पौधा बनकर फलता है, तो लगता है कि जीवन सार्थक हो गया है।

*लाड़ली बहना योजना कोई चुनावी योजना नहीं थी। यह मेरे मन की पीड़ा थी — उस बहन के लिए जो ज़रूरत में भी हाथ फैलाने को मजबूर थी। इस पीड़ा ने ही लाड़ली बहना योजना को जन्म दिया था।* यह माताओं-बहनों के आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त और ऐतिहासिक कदम था।"

पटना, बिहार में आयोजित अमर शहीद बुद्धू नोनिया जी की जन्म-शताब्दी समारोह में सहभागिता करना गौरव का क्षण रहा। देश की आज़ादी के लिए उनके योगदान को सादर नमन।

'विकसित कृषि संकल्प अभियान' किसानों के कल्याण का महायज्ञ बन गया है। प्रत्येक किसान इस अभियान से जुड़कर विकसित खेती की ओर कदम बढ़ा रहा है। 'लैब टू लैंड' के संकल्प को साकार करने के क्रम में आज दिल्ली के तिगीपुर गांव में किसानों के बीच पहुंचा और उनसे चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं को समझा। कई सुझाव मिले, उनपर भी हमारे कृषि वैज्ञानिक शोध करेंगे और हम सभी मिलकर खेती को समृद्ध तथा भारत को विकसित बनाएंगे।

एक देश, एक कृषि, एक टीम कृषि को विकसित बनाना और किसानों का जीवन बदलना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसान के खेत तक आधुनिक तकनीक पहुंचे और उसे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले; इसके लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 29 मई से 12 जून, 2025 तक 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' प्रारंभ किया जा रहा है।

आज पूसा परिसर, नई दिल्ली में सिंधु जल संधि के संबंध में हुए ऐतिहासिक निर्णय पर किसानों साथियों से संवाद किया। कई दशकों तक हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान को जाता रहा। हमारे किसानों के खेत सूखे रहे और पाकिस्तान उस पानी से आतंक की खेती करता रहा। लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया और सिंधु जल संधि को निलंबित किया; इसके लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!

सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान भाई श्री गौरव पंवार जी का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया। असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस बंधाया। किसान भाई चिंता न करें। शीघ्र नुकसान की भरपाई की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी अत्यंत संवेदनशील हैं। केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। किसान कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।