▂▂▂▂श्री क्लासेस - नई दिशा▂▂▂▂
June 12, 2025 at 10:15 AM
DGCA की तरफ़ से दी गई जानकारी एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 B787 ड्रीमलाइनर विमान था ये अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रहा था 1:38 बजे उड़ान भरने के बाद एक रिहायशी इलाक़े मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया ये उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया विमान में 232 यात्रियों में 230 वयस्क और 2 शिशु, चालक दल 10 और दो पायलट समेत कुल 242 लोग थे
🍆 😢 2

Comments