▂▂▂▂श्री क्लासेस - नई दिशा▂▂▂▂
June 12, 2025 at 04:28 PM
Dear Teachings Aspirants ज़िंदगी वाकई बहुत नाज़ुक है। सुबह घर से मुस्कुराते हुए निकले लोग शाम को कभी लौटकर नहीं आते। हम अगले दिन के सपने देखते हैं, जबकि अगले पल का भी भरोसा नहीं होता। इसलिए जो भी है — जैसा भी है — उसे जी भर के जी लो। जिससे प्यार करते हो ...वाइफ या दिल के खास, बोल दो — आज, अभी। अगर किसी से गलती हुई है, माफ़ी मांग लो — दिल से। और जिसे माफ़ करना है, माफ़ कर दो — बिना शर्त। क्योंकि हो सकता है कल हो ही न... और जो अधूरी बातें रह जाएँ, वो उम्र भर टीस बनकर रह जाती हैं। PlaneCrash 💔 LifeIsFragile ValueEveryMoment
😢 👍 ❤️ 🍆 😭 14

Comments