▂▂▂▂श्री क्लासेस - नई दिशा▂▂▂▂
June 21, 2025 at 03:57 PM
👆👇"स्कूलों के मर्जर से सबसे बड़ा नुकसान बच्चियों को होगा" — अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने आज स्कूलों के मर्जर और बंद होने के मसले पर बेहद संवेदनशील और ज़मीनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा: "जब किसी गांव का स्कूल बंद किया जाएगा, तो वहां के बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ेगा। लड़कों के लिए 2-3 किलोमीटर चलना किसी तरह मुमकिन हो सकता है, लेकिन क्या एक 6-7 साल की बच्ची उस दूरी को अकेले तय कर पाएगी? क्या उसके लिए यह सुरक्षित होगा?" यह सवाल केवल दूरी का नहीं, बल्कि सुरक्षा, सामाजिक मानसिकता और समान शिक्षा के अधिकार का भी है। गांवों में आज भी बहुत से परिवार आर्थिक तंगी, सामाजिक दबाव और असुरक्षा के कारण लड़कियों को स्कूल भेजने से हिचकते हैं। प्राइमरी स्कूल गांव में पास होता है, इसलिए किसी तरह वे भेज भी देते हैं। लेकिन जब वही स्कूल बंद हो जाएगा, तो अधिकांश बच्चियां शिक्षा से वंचित हो जाएंगी। 🔴 "स्कूल बंद होंगे, तो सबसे पहले गरीब की बेटी की पढ़ाई छिनेगी।" यह न केवल शिक्षा से उनका हक छीनना है, बल्कि उनकी सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और भविष्य को भी खतरे में डालना है। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि हर गांव का स्कूल, उस गांव की बच्चियों के लिए एक उम्मीद है — एक सुरक्षित द्वार है आगे बढ़ने का। उस दरवाज़े को बंद करना, सिर्फ एक इमारत बंद करना नहीं है, बल्कि अनगिनत सपनों को रोक देना है।
🙏 ❤️ 👍 😮 17

Comments