ISKCON BHOPAL BYC
ISKCON BHOPAL BYC
June 14, 2025 at 03:36 AM
Bhagavad Gita 11.45 अदृष्टपूर्वं हृषितोऽस्मि दृष्ट्वा भयेन च प्रव्यथितं मनो मे । तदेव मे दर्शय देव रूपं प्रसीद देवेश जगन्निवास ॥ ४५ ॥ Translation :-After seeing this universal form, which I have never seen before, I am gladdened, but at the same time my mind is disturbed with fear. Therefore please bestow Your grace upon me and reveal again Your form as the Personality of Godhead, O Lord of lords, O abode of the universe. पहले कभी न देखे गये आपके विराट रूप का दर्शन करके मैं पुलकित हो रहा हूँ, किन्तु साथ ही मेरा मन भयभीत हो रहा है । अतः आप मुझ पर कृपा करें और हे देवेश, हे जगन्निवास! अपना पुरुषोत्तम भगवत् स्वरूप पुनः दिखाएँ ।
Image from ISKCON BHOPAL BYC: Bhagavad Gita 11.45  अदृष्टपूर्वं हृषितोऽस्मि दृष्ट्वा भयेन च प्रव्यथि...
🙏 1

Comments