
TIME PLUS
June 13, 2025 at 02:37 PM
*242 यात्रियों के साथ लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त*
✅ एयर इंडिया द्वारा संचालित लंदन जाने वाला बोइंग ड्रीमलाइनर विमान, जिसमें 242 लोग सवार थे, 12 जून 2025 को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
✅ रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा है। टाटा समूह ने प्रत्येक पीड़ित के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
✅ बोइंग 787-8 विमान में 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं।
*भारत में प्रमुख विमान दुर्घटनाओं की सूची*
✅ 12 नवंबर, 1996 को भारतीय इतिहास की सबसे भयावह विमानन घटनाओं में से एक तब हुई जब सऊदी अरब का बोइंग 747 हरियाणा के चरखी दादरी के पास कजाकिस्तान एयरलाइंस के इल्यूशिन आईएल-76 से हवा में टकरा गया।
✅ 22 मई 2010 को दुबई से मैंगलोर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 812 रनवे से आगे निकल गई और घाटी में गिर गई। इस दुर्घटना में विमान में सवार 166 लोगों में से 158 की मौत हो गई।

😢
❤️
6