सुमनोहर__कहानियां
सुमनोहर__कहानियां
June 15, 2025 at 01:34 AM
।।राम_राम।। *✨✨आज की कहानी✨✨* https://whatsapp.com/channel/0029Va65K7RCHDynC3AjPI1d *💐💐बेरोजगार बेटा💐💐* मां भी अब बुजुर्ग हो रही है बहन भी तो स्यानी हो रही है करे क्या मगर बेरोजगार बेटा उसको भी अब चिंता हो रही है कौन बैठ कर खाना चाहता है हर कोई काम पर जाना चाहता है मेहनत करने को धक्के खा रहा है कोई क्या करे जब किस्मत सो रही है कोस रहे सब जब से शहर आया है कोई गुनाह तो नहीं करके आया है आखिर उसको भी तो जल्दी है उसकी भी तो जिंदगी खो रही है समझो कभी एक बेटे का गम है उसका भी तो हृदय नम उसके भी तो कुछ सपने हैं उसको भी तो पीड़ा हो रही है थोड़ी अपनी उम्मीदें हटा लो सारा बोझ ना उस पर डालो जरा सुकून उसको भी दे दो इस बोझ से घुटन हो रही है!! ।।राम_राम।।
👍 😢 ❤️ 👏 😂 🙏 9

Comments