
The Tadka News
June 20, 2025 at 05:28 PM
🔴 25 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश, शेयर मार्केट के नाम पर जाल बिछाने वाला गिरोह उज्जैन साइबर सेल के शिकंजे में!
📍 उज्जैन साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई
शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 25 लाख की ठगी करने वाले गैंग के दूसरे सक्रिय सदस्य प्रशांत उर्फ सेन्की पाटीदार (भोपाल) को गिरफ्तार किया गया है।
👥 कैसे देते थे झांसा?
> 📲 वाट्सएप पर शेयर मार्केट ग्रुप में किया जोड़
💰 फर्जी सदस्य शेयर करते थे मुनाफे के स्क्रीनशॉट
💸 भरोसा दिलाकर आवेदिका से करवा लिया 25 लाख रुपये का निवेश
🏦 रकम 8 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराई गई
📉 फर्जी ऐप में दिखाते थे वर्चुअल प्रॉफिट, निकासी संभव नहीं थी
📌 जैसे ही निकासी नहीं हो पाई, पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ।
⚖️ मामले में अपराध क्रमांक 197/2024 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
👮♀️ पुलिस टीम —
श्रीमती लीना मारोठ (उप पुलिस अधीक्षक),
सत्येन्द्र सिंह (उनि),
रामप्रकाश बाजपेई (तकनीकी शाखा),
सुनिल पंवार, कमल सिंह वरकडे व प्रदीप यादव की मेहनत से मिली कामयाबी।
🔹 एक आरोपी जावेद पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
---
🛑 सावधान रहें, सुरक्षित रहें!
⚠️ कभी भी फर्जी कॉल, लिंक, या स्क्रीनशॉट पर विश्वास न करें।
⚠️ शेयर मार्केट में निवेश केवल अधिकृत ऐप या ब्रोकर से ही करें।
⚠️ TeamViewer, AnyDesk जैसे रिमोट ऐप्स अजनबियों के कहने पर इंस्टॉल न करें।
⚠️ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब, शेयर टास्क व फर्जी ऐप से दूर रहें।
⚠️ पुलिस कभी वीडियो कॉल पर गिरफ्तारी नहीं करती।
📢 ये पोस्ट शेयर करें ताकि और लोग भी सतर्क हो सकें!
