
The Tadka News
June 21, 2025 at 04:23 AM
🚦 स्कूल खुलते ही एक्शन में उतरी उज्जैन ट्रैफिक पुलिस 🚓
📍 स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुआ ट्रैफिक अमला
पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री नीतेश भार्गव के निर्देशन में उज्जैन ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की है।
🔍 चेकिंग प्वाइंट्स:
➡️ भरतपुरी चौराहा
➡️ हरिफाटक चौराहा
➡️ नानाखेड़ा चौराहा
✅ चेक किए गए बिंदु:
चालक का वैध लाइसेंस
वाहन के वैध दस्तावेज
छात्रों की बैठक क्षमता
वाहन फिटनेस
फर्स्ट एड बॉक्स
फायर सेफ्टी इंस्ट्रूमेंट
❌ 3 स्कूल बसों में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं मिला और कुछ बसें बिना फिटनेस के पाई गईं – तुरंत चालानी कार्रवाई की गई।
📅 जल्द ही सभी स्कूल प्राचार्यों/प्रबंधकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी,
जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी।
📢 माता-पिता से अपील:
अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल वाहनों की जांच जरूर करें।
