AAP Pulse
AAP Pulse
June 14, 2025 at 05:15 PM
मोदी की गारंटी और पारदर्शिता… दिल्ली में इन दिनों ये दोनों शब्द “धोखे और झूठ” के प्रतीक बन गए हैं!! “दिल्ली में कोई झुग्गी नहीं टूटेगी, ये मोदी की गारंटी है”। ये दावा ख़ुद मोदी जी नें चुनाव के दौरान किया था। पर दिल्ली में हज़ारो झुग्गियाँ के साथ साथ बीजेपी की डबल इंजन सरकार नें न सिर्फ़ “मोदी की गारंटी” तोड़ी, बल्कि ग़रीब झुग्गीवासियों को “धोखा” भी दिया!! इसी तरह दिल्ली की बीजेपी सरकार कहती है कि वो प्राइवेट स्कूलों की फीस में “पारदर्शिता” लाने के लिए अध्यादेश ला रही है। पर विडंबना ये है कि “पारदर्शिता” का क़ानून बहुत ही “गोपनीय” तरीक़े से लाया जा रहा है। न कोई चर्चा, न कोई विचार विमर्श!! यानि “पारदर्शिता” का दावा भी सिर्फ़ “झूठ” का पुलिंदा है। कथनी में पारदर्शिता, करनी में गोपनीयता और वादे में गारंटी, निभाने में धोखा। यही है अब बीजेपी की असली पहचान…
❤️ 👍 3

Comments