PADAM KOTHARI NEWS
PADAM KOTHARI NEWS
June 17, 2025 at 11:23 AM
#padam KOTHARI किशनगढ़ मदनगंज थाना क्षेत्र में क्राइम का बढ़ता ग्राफ शातिर बदमाशों और ठगों के निशाने पर शहर बैंक में चेक जमा करवाने जा रहे अजमेऱ रोड मॉडर्न टाउन निवासी 65 वर्षीय सर्वेश्वर गोयल को शातिर ठगों ने पुराना बस स्टैंड के पास बनाया अपना निशाना बुजुर्ग को गाडी से रुकवाकर पहले पूछा पता फिर थमा दिया लॉटरी का कूपन बुजुर्ग को झांसे मे लेकर कहा आपके निकली हैं 50 लाख की राशि पहले दिखाओ 2 लाख फिर देंगे आपको रूपये बुजुर्ग भी आ गया शातिर ठगों के झांसे में अपने भतीजे की दुकान पर जाकर ले आए 2 लाख रूपये की नकदी और थमा दिए ठगों के हाथों में शातिर ठग मौका पाकर हुए रफू चक्कर पीड़ित बुजुर्ग ने अपने परिजनों को दी मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी सूचना मौक़े पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में

Comments