PADAM KOTHARI NEWS
PADAM KOTHARI NEWS
June 17, 2025 at 12:39 PM
#padam KOTHARI किशनगढ़ गांधीनगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोबाईल की दुकान मे लूट की वारदात का किया पर्दाफाश हनुमानगढ़ मेगा हाइवे NRL पेट्रोल स्थित श्याम मोबाइल की दुकान मे आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम चार लाख रूपये की नकदी और 4 मोबाईल फोन लेकर बदमाश हो गए थे फरार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासा भड़स्या निवासी मनीष और ढाणी मोहनपुरा निवासी सुरेन्द्र को किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1.62 लाख रूपये की नकदी और चार मोबाईल फोन किए बरामद दुकान मे लागे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई थी बदमाशों की करतूत थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई पकड़े गए आरोपियों से की जा रही कड़ी पूछताछ

Comments