PADAM KOTHARI NEWS
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 21, 2025 at 11:32 AM
                               
                            
                        
                            #padam KOTHARI 
किशनगढ़
बाबा के भेष में बड़ा ठग,श्रद्धा और आस्था का बना मज़ाक
तांत्रिक के झांसे में आया पूरा परिवार पूजा-पाठ के नाम पर ठगे लिए 11 लाख रुपए
आरोपी "तेजाराम बाबा" ने बनाया था परिवार पर मनोवैज्ञानिक दबाव
पीड़ित परिवार ने रकम जुटाने के लिए बेचे गहने, बिगड़ी परिवार की आर्थिक स्थिति
"पूजा पूरी होते ही लौटाएंगे पैसे" पीड़ित परिवार को मिलता रहा झूठा आश्वासन
बाद में मामला बिगड़ता देख कथित ठग ने डराया-धमकाया, कहा "राज़ खोला तो होगा अनिष्ट"
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
मदनगंज थाना में दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस ने शुरू की जांच