PADAM KOTHARI NEWS
PADAM KOTHARI NEWS
June 22, 2025 at 07:38 AM
इजराइल-ईरान वॉर ब्रेकिंग -डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके बताया है कि अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साईट पर हमला किया है। - Fordow, Netanz और Isfahan पर अमेरिकी जेट्स ने हमला किया है। -इजराइली सोर्सेज के मुताबिक Fordow पूरी तरह से तबाह हो गया है। -इससे पहले कल छह 6 बी-2 बॉम्बर मिडिल ईस्ट की तरफ़ उड़ते दिखाई दिए थे और रशियन इंटेलिजेंस ने चेतावनी जारी की थी कि अमेरिका अगले कुछ घंटों में ईरान पर स्ट्राइक करने जा रहा है। लेकिन रायटर्स के मुताबिक़ इस हमले में B2 बॉम्बर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था। -अनकॉन्फ़र्म्ड रिपोर्ट्स हैं कि ईरान पर हमले के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस को इस्तेमाल किया गया था। और इस स्ट्राइक में B-52 बॉम्बर का इस्तेमाल हुआ है। -अमेरिकन स्ट्राइक के ठीक पहले इजराइल ने बंदर अब्बास पर हमला करके ईरानी नेवल फैसिलिटी को निशाना बनाया था। -ईरान ने जवाब में इजराइल पर मिसाईल की बरसात कर दी है। हाइफा और तेल-अवीव के कई जगहों पर मिसाईल ने हिट किया है।

Comments