PADAM KOTHARI NEWS
PADAM KOTHARI NEWS
June 22, 2025 at 07:39 AM
ACB के SP का भ्रष्ट पुलिस से सामना... यह मजेदार लेकिन चौंकाने वाली घटना बीकानेर से शुरू होती है। एसीबी बीकानेर के SP बीकानेर से जयपुर के लिए अपनी निजी गाड़ी में रवाना होते हैं। बीकानेर में ही उनकी गाड़ी को पुलिसकर्मी रोकते हैं और छोड़ने के लिए ₹2000 मांगते हैं। एसपी साहब ड्राइवर को बारगेनिंग के लिए बोलते हैं और ड्राइवर ₹500 में सौदा तय कर लेता है। 500 का नोट देने के बाद एसपी साहब गाड़ी से बाहर निकलते हैं और पुलिस वालों को जोरदार फटकार और हिदायत देकर रवाना हो जाते हैं। मामले की जानकारी पुलिस को दे देते हैं। बीच में चूरू जिला आता है। यहां फिर पुलिस वाले उनकी गाड़ी को रोक लेते हैं और यहां भी पैसे की डिमांड की जाती है। यहां भी एसपी साहब का ड्राइवर जैसे ही पुलिस वालों को पैसा देता है वैसे ही एसपी साहब गाड़ी से उतरते हैं और पुलिस वालों को फटकार और आमजन को परेशान नहीं करने की हिदायत देकर निकल जाते हैं। धीरे-धीरे मामला मीडिया में आता है और घटना के 7 दिन बाद बीकानेर एसपी कुछ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर देते हैं। अब सवाल यह है कि अगर एसीबी के एसपी साहब के साथ ही घूसखोरी और वसूली के ऐसे मामले हुए तो उन्होंने मामले दर्ज क्यों नहीं कराए? बीकानेर पुलिस ने मामले की जानकारी होने के बावजूद 7 दिन तक इस मामले को छुपा कर क्यों रखा और कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की? हाईवे पर तैनात रहने वाली पुलिस क्या किसी को भी छोड़नी है? पुलिस ने लोगों को अवैध वसूली से बचने के लिए क्या एक्शन प्लान तैयार किया है? यह घटना और भी बहुत सारे गंभीर सवाल छोड़ती है। सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है। एसपी साहब तो एसपी साहब हैं। गाड़ी से बाहर निकलते ही पुलिस वाले उनसे डरेंगे ही लेकिन आम आदमी को तो पैसा देकर ही आगे निकलना पड़ेगा ना? इनपुट एसएम

Comments