PADAM KOTHARI NEWS
PADAM KOTHARI NEWS
June 22, 2025 at 09:37 AM
कौन नजदीक आ रहा है, कौन दूर हो रहा है...! क्या अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे में ऊपर से लेकर नीचे तक बर्फ पिघलने लगी है या सियासी टाइमिंग ही ऐसी बैठ रही है? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि पिछले कई दिनों से चल रहे घटनाक्रम इस सवाल पर आकर टिक रहे हैं! जैसे - • राजेश पायलट के कार्यक्रम के लिए सचिन 50 मीटर बढ़े तो गहलोत 50 किलोमीटर दौसा गए. • राजेश पायलट पुण्यतिथि कार्यक्रम के बाद मुरारी मीणा दौसा बॉर्डर तक जाने तक गहलोत के साथ रहे.... ....तो उधर कल अभिमन्यु पूनिया के साथ पुलिस बर्ताव पर गहलोत की तुरंत प्रतिक्रिया आई. • बाबूलाल नागर आज पायलट को एक कार्यक्रम के लिए बुलाने गए... ...उधर मुरारी मीणा, डीसी बैरवा ने दौसा रेलवे स्टेशन पर गहलोत का स्वागत किया! राजस्थान में अगले चुनावों से पहले विपक्षी दल में इस बार कई तरह के पावर सेंटर तेजी से उभर रहे हैं, अब कौन किसके साथ मर्ज या ओवरलैप होता है ये देखना होगा

Comments