
Nkosh
June 16, 2025 at 08:10 AM
*🌾उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में पांचवें संशोधन के आदेश जारी🌾*
*14 जून 2025, नई दिल्ली:-* उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में पांचवें संशोधन के आदेश जारी – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय , नई दिल्ली द्वारा भारत के राजपत्र में दिनांक 10 जून 2025 को असाधारण आदेश ( क्रमांक 2479 ) जारी कर आवश्यक वस्तु अधिनियम , 1955 (1955 का 10) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उर्वरक ( अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित ) ( नियंत्रण ) आदेश, 1985 में संशोधन करने के लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश का संक्षिप्त नाम उर्वरक ( अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित ) ( नियंत्रण ) पांचवा संशोधन आदेश, 2025 है । यह राजपत्र में प्रकाशन की तारीख को लागू होगा।
उक्त संशोधन आदेश में उर्वरक ( अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित ) ( नियंत्रण ) आदेश,1985 के खंड 20 ग के, उपखंड (3) में, मद ख के स्थान पर, “ख. जैव प्रभावकारिता परीक्षण के तहत निम्नलिखित दो मदें रखी जाएंगी अर्थात कृषि जैव प्रभावकारिता परीक्षण राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान तंत्र जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद , राज्य कृषि विश्वविद्यालय भी शामिल हैं, में संचालित किया जाएगा ।दूसरा जैव प्रभावकारिता परीक्षण एक ही फसल पर कम से कम एक मौसम के तीन विभिन्न खुराकों के रूप में तीन कृषि पारिस्थितिकी अवास्थानों पर संचालित किए जाएंगे । उक्त आदेश की अनुसूची VI में (i) भाग घ के स्थान पर निम्नलिखित भाग रखा जाएगा जिसमें भाग घ के तहत परीक्षण की कार्य पद्धति को विस्तार से प्रदर्शित किया गया है।
*कृषि से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए हमारे Nkosh* https:// youtube.com/@nkoshindia?si=dcM2ZKYJ4r26i65G *चैनल को SUBSCRIBE करें। साथ ही बेल आइकन ऑन दबाये और अपडेट्स प्राप्त करें।🌾 अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पे संपर्क करे 9236399038**
