
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
June 16, 2025 at 05:01 PM
आवश्यक सूचना
सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं का जून माह का बिल बन चुका है बो अपना बिल due date के पहले जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आपके संयोजन को ऑनलाइन ही अस्थाई रूप से विच्छेदित कर दिया जाएगा।
आपकी विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए अपना बिल प्रत्येक महीने , बिल बनने की तिथि से 07 दिन के अंदर जमा कराना सुनिश्चित करें।