विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद WhatsApp Channel

विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद

2.2K subscribers

About विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद

इस चैनल का उद्देश्य बिजलीघर औरंगाबाद से संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति संबंधित सूचना उपलब्ध कराना है जब भी बिजली किसी कारण से जैसे शटडाउन,ब्रेकडाउन या ओवर लोडिंग की वजह से जाती है तो बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं के कॉल आते है ,ये जानने के लिए कि बिजली कितनी देर के लिए गई है और कब तक आएगी कॉल अधिक संख्या में आने की वजह से सभी कॉल्स को अटेंड करना संभव नहीं हो पाता है इसीलिए इस चैनल को बनाया गया है जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवधान की सूचना एक समय में ज्यादा से ज्यादा विद्युत उपभोक्ताओं तक पहुंच सके।

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/14/2025, 5:30:34 PM

उपकेंद्र औरंगाबाद पर 10mva ट्रांसफार्मर का फ्यूज मेल्ट हो गया था जिसे रिप्लेस कर दिया गया है थोड़ी देर में सप्लाई चालू हो जाएगी।

Post image
Image
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/14/2025, 5:21:27 PM
Post image
Image
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/16/2025, 3:11:34 PM

🔌 प्रिय उपभोक्ताओं, हम सबकी बिजली की खपत सीधे हमारे इलाके की बिजली सप्लाई की गुणवत्ता को प्रभावित करती है। अगर हम कुछ छोटे मगर जरूरी प्रयास करें, तो हम सभी को: ✅ स्थिर वोल्टेज ✅ कम ट्रिपिंग ✅ बेहतर AC और उपकरण प्रदर्शन ✅ और बिजली विभाग को लोड संभालने में राहत मिल सकती है। 🎯 कृपया इन सामान्य आदतों को अपनाएं: 1️⃣ **AC, मोटर, गीजर, वॉशिंग मशीन जैसे भारी उपकरणों का उपयोग एक साथ न करें** 👉 इससे अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर या फीडर पर झटका नहीं लगता। 2️⃣ **AC चालू करने में 5–10 मिनट का गैप रखें** 👉 अगर सभी एक साथ चालू करेंगे, तो वोल्टेज गिर सकता है। 3️⃣ **कम आवश्यक उपकरणों को बंद रखें** 👉 अनावश्यक लाइट्स, पंखे और चार्जर बंद रखें — हर यूनिट मायने रखती है। 4️⃣ **पावर सेविंग सेटिंग्स का उपयोग करें** 👉 फ्रिज, AC और वॉशिंग मशीन में इको मोड से लोड और बिल दोनों कम होते हैं। 5️⃣ **स्टेबलाइज़र और सर्ज प्रोटेक्टर का उपयोग करें** 👉 यह आपके उपकरणों को भी सुरक्षित रखता है और सप्लाई पर भी प्रभाव कम करता है। 🌱 हम सब मिलकर ही एक बेहतर और संतुलित बिजली नेटवर्क बना सकते हैं। 🙏 कृपया इस मैसेज को पड़ोसियों और दोस्तों के साथ शेयर करें।

विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/14/2025, 8:35:06 PM

उपकेंद्र नवादा से पोषित आउटगोइंग 11केवी फीडर कर्मयोगी ग्राम ब्रेकडाउन में होने के कारण निम्नलिखित कॉलोनीयों की विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है विद्युत आपूर्ति लगभग 1 घंटे में चालू होने की संभावना है आनंदवन फेस 1&2 आनंद नगर जमुना धाम कॉलोनी प्रगति कुंज कॉलोनी हरि धाम कॉलोनी दुर्गा एंक्लेव Tp टाउन सरिता धाम दुर्गा एनक्लेव किशन वाटिका तारा धाम कॉलोनी राज सिटी कॉलोनी राधा धाम कॉलोनी सरिता वन कॉलोनी सरिता नगर पुरोषत्तम नगर हरि धाम कॉलोनी

विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/14/2025, 4:19:24 PM

कोयला फीडर ब्रेक डाउन में चल रहा है जिससे निम्नलिखित कॉलोनी और ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है अभी फॉल्ट लोकेट नहीं हुआ है पेट्रोलिंग की जा रही है लगभग 10:30 से 11:00 बजे तक विद्युत विभाग सुचारू होने की संभावना है नीलकंठ धाम कॉलोनी राजपुरम कॉलोनी गणेश वाटिका कॉलोनी श्रीजीवाटिका कॉलोनी शोभा कुंज कॉलोनी अजय विहार कॉलोनी गोपी नगर कॉलोनी मंगलम विहार कॉलोनी गिर्राज वाटिका कॉलोनी ग्राम कोयला ग्राम गौशाला ग्राम करनावल ग्राम मदनपुरा ग्राम आंवला सुल्तानपुर

विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/16/2025, 5:45:16 AM

सभी स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले विद्युत उपभोक्ताओं सूचित किया जाता है कि अपने बिल जनरेट होने के बाद 14 दिन के अंदर अपना बिल जमा कर दें जिससे ऑनलाइन डिस्कनेक्शन जैसी कार्यवाही से बचा जा सके ।

विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/17/2025, 6:29:03 AM

सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि उपकेंद्र नवादा से निर्गत नवीन आउटगोइंग 11kv को चालू करने का कार्य होने के कारण निम्नलिखित कॉलोनियो की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक बाधित रहेगी आनंदवन फेस 1&2 आनंद नगर जमुना धाम कॉलोनी प्रगति कुंज कॉलोनी हरि धाम कॉलोनी दुर्गा एंक्लेव Tp टाउन सरिता धाम दुर्गा एनक्लेव किशन वाटिका तारा धाम कॉलोनी राज सिटी कॉलोनी राधा धाम कॉलोनी सरिता वन कॉलोनी सरिता नगर पुरोषत्तम नगर हरि धाम कॉलोनी

विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/16/2025, 5:01:22 PM

आवश्यक सूचना सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं का जून माह का बिल बन चुका है बो अपना बिल due date के पहले जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आपके संयोजन को ऑनलाइन ही अस्थाई रूप से विच्छेदित कर दिया जाएगा। आपकी विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए अपना बिल प्रत्येक महीने , बिल बनने की तिथि से 07 दिन के अंदर जमा कराना सुनिश्चित करें।

विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/14/2025, 5:20:29 PM

कोयला फीडर लाइन का फॉल्ट लोकेट हो गया था, क्रॉस आर्म क्लैम्प से लगी 🔩 बोल्ट टूट जाने के कारण क्रॉस नीचे आ गई है निम्नलिखित कॉलोनी और ग्रामों की विद्युत आपूर्ति लगभग 11:45 तक सुचारू हो जाएगी नीलकंठ धाम कॉलोनी राजपुरम कॉलोनी गणेश वाटिका कॉलोनी श्रीजीवाटिका कॉलोनी शोभा कुंज कॉलोनी अजय विहार कॉलोनी गोपी नगर कॉलोनी मंगलम विहार कॉलोनी गिर्राज वाटिका कॉलोनी ग्राम कोयला ग्राम गौशाला ग्राम करनावल ग्राम मदनपुरा ग्राम आंवला सुल्तानपुर

Post image
Image
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
6/13/2025, 7:04:23 PM

उपकेंद्र रिफायनरी पर ओवरलोडिंग के कारण 11kv कोयला फीडर को 00:40 से 01:10 बजे तक 30मिन के लिए बंद किया जाएगा नीलकंठ धाम कॉलोनी राजपुरम कॉलोनी गणेश वाटिका कॉलोनी श्रीजीवाटिका कॉलोनी शोभा कुंज कॉलोनी अजय विहार कॉलोनी गोपी नगर कॉलोनी मंगलम विहार कॉलोनी गिर्राज वाटिका कॉलोनी ग्राम कोयला ग्राम गौशाला ग्राम करनावल ग्राम मदनपुरा ग्राम आंवला सुल्तानपुर

Link copied to clipboard!