विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
विद्युत आपूर्ति सूचना,बिजलीघर औरंगाबाद
June 17, 2025 at 06:29 AM
सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि उपकेंद्र नवादा से निर्गत नवीन आउटगोइंग 11kv को चालू करने का कार्य होने के कारण निम्नलिखित कॉलोनियो की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक बाधित रहेगी आनंदवन फेस 1&2 आनंद नगर जमुना धाम कॉलोनी प्रगति कुंज कॉलोनी हरि धाम कॉलोनी दुर्गा एंक्लेव Tp टाउन सरिता धाम दुर्गा एनक्लेव किशन वाटिका तारा धाम कॉलोनी राज सिटी कॉलोनी राधा धाम कॉलोनी सरिता वन कॉलोनी सरिता नगर पुरोषत्तम नगर हरि धाम कॉलोनी

Comments