
Yogendra Yadav
1.9K subscribers
About Yogendra Yadav
Convenor, Bharat Jodo Abhiyaan | संयोजक, भारत जोड़ों अभियान
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

Caste census पर आज शाम 5 बजे एक चर्चा में शामिल रहूँगा।


जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वही सवाल पूछें जो महाराष्ट्र चुनाव की सबसे बड़ी पहेली हैं — 🔸 वोटर लिस्ट में 56 लाख बदलाव 🔸 मतदान प्रतिशत में रहस्यमयी उछाल 🔸 फ़ॉर्म 17C और CCTV की गोपनीयता — तो इन्हें विपक्ष की सियासत कहकर टालना अब मुमकिन नहीं। जवाब आयोग से मांगा जाए और सफाई सरकार दे, तो शक गहराना लाजिमी है। आयोग या तो लोकतंत्र का प्रहरी बना रह सकता है, या सरकार का बचावकर्ता। दोनों एक साथ नहीं। ▶️ https://youtube.com/shorts/RRm2_yVvgEk?si=sObh7OuGXTmqqWFm

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए हैं। चुनाव की प्रमाणिकता का सवाल नाजुक है और अहम भी। महाराष्ट्र में 6 महीने में वोटर लिस्ट में 56 लाख बदलाव कैसे? शाम 5 बजे 58% मतदान रातोंरात 66% कैसे हो गया? फॉर्म 17C, बूथवार वोटर लिस्ट और CCTV फुटेज सार्वजनिक क्यों नहीं? राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए, वो पूरी तरह नए नहीं हैं, पर अब नज़रअंदाज़ नहीं किए जा सकते। चुनाव आयोग जवाब देने के बजाय सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है — या विपक्षी दलों की नीयत पर सवाल उठा रहा है। अगर प्रक्रिया दोषरहित है, तो फिर पारदर्शिता से डर क्यों? और जब आयोग से सवाल हों और जवाब बीजेपी दे, तो शक और भी गहराता है। आज सबसे बड़ा संकट प्रक्रिया की विश्वसनीयता का है। चुनाव प्रक्रिया को सही बताने के लिए सिर्फ दावा कर देना काफ़ी नहीं है। चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए, और निष्पक्ष दिखने चाहिए। लेख:


It would be a colossal mistake not to take Nirmal Verma’s questions as the starting point to rethink our nationalism today. His reflective essays were not just elaboration of his literary self but a fundamental interrogation of modernity and the colonial encounter. He asked: Can we save Indian civilisation from the inner disintegration it suffered under colonialism? And if so, how do we reclaim our self from continued cultural slavery? His answers remain unclear. But his questions are sharp, timely, and constructive. Ignoring them has allowed our nationalism to be captured by a fake variant. It’s time we returned to the questions Verma posed, in the spirit of introspection. Read: https://indianexpress.com/article/opinion/columns/yogendra-yadav-on-nirmal-verma-a-critic-of-the-modern-indian-mind-10070768/


क्या मोदी सरकार अमेरिका के सामने कृषि व्यापार में समर्पण की तैयारी में है? नीति आयोग द्वारा इस हफ़्ते प्रकाशित ‘वर्किंग पेपर’, जो “व्यक्तिगत राय” के नाम पर जारी किया गया है, असल में मोदी सरकार की औपचारिक नीति की अनौपचारिक घोषणा है। विश्लेषण निर्यात का है, पर सिफारिशें आयात की — वह भी अमेरिका के पक्ष में। अमेरिका चाहता है कि GM सोयाबीन और मक्का पर लगी रोक हटे और आयात शुल्क घटे। नीति आयोग इसकी राह बताता है — तेल के बहाने सोयाबीन लाओ, बायोफ्यूल के बहाने मक्का लाओ। लेकिन कोई नहीं पूछता: इससे भारत के किसान का क्या होगा? मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का सोयाबीन किसान पहले ही झटका झेल चुका है। पंजाब से बंगाल तक फैली मक्का की खेती पर सीधा असर होगा। दूध, मुर्गा, अंडा, हर स्थानीय उत्पादन संकट में होगा। और अगर GM फसलें देश में आईं, तो क्या उन्हें फैलने से रोका जा सकेगा? यह शोध नहीं, नीतिगत आत्मसमर्पण है। नीति आयोग के लिए ये सवाल शायद गैरज़रूरी हों — लेकिन ये सवाल किसान आंदोलन को पूछना होगा।


अशोक यूनिवर्सिटी से जुड़ी बहस ने ब्राज़ील के विश्व प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री पाउलो फ्रेरे की उक्ति याद दिलायी — शिक्षा मूलतः विद्रोही होती है। वह सोचने की तमीज़ देती है, सत्ता से सवाल करना सिखाती है, अपने समाज, जीवन और विशेषाधिकारों को नए सिरे से देखने को मजबूर करती है। तो क्या ऐसे में शिक्षण संस्थान, खासतौर पर लिबरल आर्ट्स की शिक्षा देने वाले विश्वविद्यालय अपने समय की सच्चाइयों से आँखें मूंद सकते हैं? वीडियो देखें: https://youtube.com/shorts/fz-a6JJRzZQ?si=-4II_kM-LRzXvTZY ➡️ https://indianexpress.com/article/opinion/columns/yogendra-yadav-writes-ashoka-university-and-illiberal-liberal-arts-10057359/

अहमदाबाद विमान दुर्घटना की खबर हृदयविदारक है। इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले हर परिवार का दुख हम सबका साझा दुख है। हार्दिक संवेदना 🙏🏾

Liberal education and activism are connected by an umbilical cord. Any attempt to decouple critical thinking from civic action frustrates the very point of liberal arts. Quality liberal education must produce humans capable of independent judgment, who act on their convictions. As Paulo Freire reminded us, education is inherently subversive. So how should a university deal with the consequences of what it teaches? Ashoka University’s handling of Prof. Mahmudabad reflects a deeper anxiety: Faced with a politically motivated witch-hunt, the university abandoned a faculty member at the first hint of controversy — and then joined the chorus. If this is the message from the founders, it is loud and chilling. But should this debate remain confined to Ashoka and its donors? Or must the defence of liberal education now rest with the public? Read full: https://indianexpress.com/article/opinion/columns/yogendra-yadav-writes-ashoka-university-and-illiberal-liberal-arts-10057359/


Operation Sindoor must be assessed by three yardsticks: Did it deter terrorists and their handlers? Did it unify us as a nation? Did it advance India’s global standing? The answers are not easy or happy. PM’s dramatic claim that Pakistan promised ‘no more terror or military misadventure’ remain shockingly unsubstantiated — who spoke, to whom, where’s the written promise — with MEA’s shying away from it. From the unity after Pahalgam, we slid into trolling widows, targeting minorities, and silencing dissent. The world learnt of the ceasefire not from Delhi or Islamabad, but from Washington. The message: POTUS arm-twisted India. That cannot be a tribute to Sindoor. Read full column: ➡️ https://indianexpress.com/article/opinion/columns/yogendra-yadav-writes-a-stable-and-peaceful-pakistan-is-in-indias-national-interest-10011373/
