
Worldmaster Bharat Mission
48 subscribers
About Worldmaster Bharat Mission
©Worldmaster Bharat Mission ~ A great world family #शिक्षा #अतिमानस सत्य सचेतन आत्मानुशासन से भ्रष्टाचारमुक्त, ऋणमुक्त, आत्मनिर्भर, अखंड भारत की ओर #वंदेमातरम् # आज से २५० वर्ष पहले विश विश्व के इतिहास में सबसे ज्यादा जीडीपी भारत की थी |हमारे देश के प्रॉडक्टस गुणवत्ता में सबसे बेहतरीन थे लेकिन आज हम अपना स्वाभिमान खो चुके हैं,आइए मिलकर खोए स्वाभिमान को प्राप्त करें और भारत को विश्व का सिरमोर बनाएं ।आओ ,हे भारत ! हम विक्रमादित्य राजा, संत कबीर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, स्वामी विवेकानंद , श्री अरविन्द, श्री माता जी ,आचार्य श्री राम शर्मा , एपीजे अब्दुल कलाम, श्री राजीव दीक्षित भाई के सपनों का आजाद भारत का निर्माण करें।जय भारत...
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

June , 04/2025 भारतीय अर्थव्यवस्था 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर के करीब होगी: अमिताभ कांत जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था, जिसका आकार वर्तमान में 4 ट्रिलियन डॉलर है, 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर के करीब होने की उम्मीद है और देश को युवा जनसांख्यिकी का भी लाभ मिलेगा। वह राष्ट्रीय राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) के एक सत्र में बोल रहे थे। कांत ने कहा, "जनसांख्यिकी बहुत युवा है। दुनिया का पश्चिमी हिस्सा बूढ़ा हो रहा है और जापान पहले ही बूढ़ा हो चुका है, यहां तक कि चीन भी बूढ़ा हो रहा है। भारत की उम्र सिर्फ 28 साल है और जब हम 100 साल के हो जाएंगे, तब भी औसत आयु 35 साल होगी। यह बेबी बूमर्स का देश है।" उनके अनुसार, 2047 में देश की अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर के करीब होगी। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर की है और यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है। टिकाऊ शहरीकरण पर जोर देते हुए कांत ने कहा कि देश में लगभग 50 लाख लोग शहरीकरण की प्रक्रिया में शामिल होंगे और भारत में 500 नए शहर बनाने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, "आपको अगले पांच दशकों में दो नए अमेरिका बनाने की जरूरत है। आपको भारत में हर पांच साल में एक शिकागो बनाने की जरूरत है। यही भारत के लिए चुनौती है।" कांत ने यह भी कहा कि भारत की महत्वाकांक्षा 400 हवाई अड्डे बनाने की है। देश में 150 से अधिक हवाई अड्डे कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, "आपको बेहतरीन हवाईअड्डों, बेहतरीन एयरलाइनों की जरूरत है, आपको लंबी दूरी की उड़ानें संचालित करने की जरूरत है... इंडिगो और एयर इंडिया को अपने बड़े आकार के विमानों के साथ अमीरात, कतर एयरवेज के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए... हम बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में विश्वास रखते हैं।" Indian economy will be close to $30 trillion by 2047: Amitabh Kant G-20 Sherpa Amitabh Kant on Monday said India's economy, which is currently $4 trillion in size, is expected to be close to $30 trillion by 2047 and the country will also benefit from young demographics. He was speaking at a session of the International Air Transport Association (IATA) in the national capital. "The demographics are very young. The western part of the world is ageing and Japan is already ageing, even China is ageing. India is just 28 years old and when we turn 100, the average age will still be 35 years. This is a country of baby boomers," Kant said. According to him, the country's economy will be close to $30 trillion in 2047. He said the country's economy is $4 trillion and it has become the fourth largest economy in the world. Emphasising on sustainable urbanisation, Kant said about 50 million people will be joining the urbanisation process in the country and 500 new cities will need to be built in India. "You need to build two new Americas in the next five decades. You need to build a Chicago in India every five years. That is the challenge for India," he said. Kant also said India has the ambition to build 400 airports. The country has more than 150 operational airports. "You need the best airports, the best airlines, you need to operate long-haul flights... IndiGo and Air India with their wide-body aircraft should compete with Emirates, Qatar Airways... We believe in competing in the market," he said.


मई ,27/2025 *ज्येष्ठ अमावस्या : तिथि, समय, पूजा विधि और शनि जयंती और वट सावित्री का महत्व* अमावस्या को आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों में संलग्न होने के लिए सबसे शक्तिशाली दिनों में से एक माना जाता है। यह दिन पूर्वजों या पूर्वजों की पूजा के लिए समर्पित है। लोग पिंडदान, पितृ तर्पण और अन्य पूर्वजों से संबंधित अनुष्ठान करते हैं। इस भाग्यशाली दिन पर शनि अमावस्या और वट सावित्री व्रत भी होगा। पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ अमावस्या 27 मई, 2025 को मनाई जा रही है । अमावस्या का चंद्रमा रात्रि का देखा जाता है ,उस हिसाब से तांत्रोक्त साधना क्रिया करने वालों के लिए आज रात्रि का समय साधना के लिए उपयुक्त है और अगर सांसारिक प्राणियों और सात्विक समाजिक लोगों के लिए कल श्राद्ध एवं स्नान का दिन सही है। *ज्येष्ठ अमावस्या : तिथि और समय* अमावस्या तिथि आरंभ - 26 मई, 2025 - 12:11 अपराह्न अमावस्या तिथि समाप्त - 27 मई, 2025 - 08:31 पूर्वाह्न *ज्येष्ठ अमावस्या पर वट सावित्री व्रत* ज्येष्ठ अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत भी मनाया जाएगा। सभी विवाहित महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं और अपने पति के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब ऐसे राज्य हैं जो इस त्यौहार को अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं। *ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती* ज्येष्ठ अमावस्या के इस पावन दिन पर शनि जयंती भी मनाई जाएगी। न्याय और कर्म के देवता शनिदेव का जन्म इसी पावन दिन हुआ था। भगवान शनि सबसे शक्तिशाली ग्रहों में से एक हैं क्योंकि वे भगवान सूर्य और माता छाया के पुत्र हैं। वे व्यक्ति के जीवन के कर्मों के अनुसार पुरस्कार या दंड देते हैं। इस खास दिन पर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए और भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जाप करना चाहिए। *ज्येष्ठ अमावस्या : महत्व* हिंदुओं के लिए अमावस्या का धार्मिक, आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व बहुत ज़्यादा है। इस दिन पूर्वजों और पितरों के लिए प्रार्थना की जाती है। हर महीने अमावस्या पर लोग अपने पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए कई तरह की पूजा-अर्चना करते हैं। कई शहरों और इलाकों के लोग अपने-अपने रीति-रिवाज़ों और परंपराओं का पालन करते हैं। वे हवन, पितृ तर्पण, पिंड दान और पितृ दोष शांति पूजा सहित कई तरह के पूर्वजों से जुड़ी पूजा-अर्चना में हिस्सा लेते हैं। बहुत से लोग वंचित लोगों को पानी और भोजन भी दान करते हैं। ज्येष्ठ अमावस्या के दिन लोग पूजा-अर्चना करने के लिए कई धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं जिसका बहुत महत्व होता है। पवित्र गंगा नदी में स्नान करना भी पुण्यदायी माना जाता है। *ज्येष्ठ अमावस्या : पूजा अनुष्ठान* लोग सुबह जल्दी उठकर पवित्र स्नान करते हैं। कई लोग गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए गंगा घाटों पर जाते हैं। इस पवित्र दिन पर भक्तों को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की सलाह दी जाती है। दान-पुण्य के कार्य में संलग्न हों, जिसे एक संतुष्टिदायक प्रयास के रूप में देखा जाता है। ब्राह्मणों को वस्त्र और भोजन वितरित करना पुण्य माना जाता है। *मंत्र* ॐ नमः शिवाय..!! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय..!! ॐ शं शनैश्चराय नमः..!! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय पितृ देवानां तर्पणं करिष्ये..!! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय पितृ देवानां तर्पणं करिष्ये..!! ॐ भूर् भुवः स्वाहा तत् सवितुर वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्..!! *Jyeshtha Amavasya: Date, Time, Puja Vidhi and Significance of Shani Jayanti and Vat Savitri* Amavasya is considered to be one of the most powerful days to engage in spiritual and religious activities. This day is dedicated to the worship of ancestors or forefathers. People perform Pind Daan, Pitru Tarpan and other ancestor-related rituals. Shani Amavasya and Vat Savitri Vrat will also be observed on this lucky day. According to the Panchang, Jyeshtha Amavasya is being observed on May 27, 2025. The moon of Amavasya is seen at night, according to that, for those who perform Tantrokta Sadhna Kriya, today's night time is suitable for Sadhna and for worldly beings and Satvik social people, tomorrow is the right day for Shradh and bath. *Jyeshtha Amavasya: Date and Time* Amavasya Tithi Start - 26 May, 2025 - 12:11 PM Amavasya Tithi End - 27 May, 2025 - 08:31 AM *Vat Savitri Vrat on Jyeshtha Amavasya* Vat Savitri Vrat will also be observed on the day of Jyeshtha Amavasya. All married women worship the banyan tree and observe a fast for the health and longevity of their husbands. Bihar, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Maharashtra, Haryana, and Punjab are the states that celebrate this festival with utmost devotion and enthusiasm. *Shani Jayanti on Jyeshtha Amavasya* Shani Jayanti will also be celebrated on this auspicious day of Jyeshtha Amavasya. Lord Shani Dev, the god of justice and karma, was born on this auspicious day. Lord Shani is one of the most powerful planets as he is the son of Lord Surya and Mother Chhaya. They reward or punish a person according to his deeds in his life. On this special day, one should light a mustard oil lamp under the Peepal tree and chant the mantra "Om Sham Shanaishcharaya Namah" to please Lord Shani. Jyeshtha Amavasya: Significance* Amavasya holds immense religious, spiritual and astrological significance for Hindus. Prayers are offered to ancestors and forefathers on this day. Every month on Amavasya, people perform various types of worship to seek blessings of their ancestors. People of various cities and regions follow their own customs and traditions. They participate in various types of worship related to ancestors including Havan, Pitru Tarpan, Pind Daan and Pitru Dosh Shanti Puja. Many people also donate water and food to the underprivileged. On the day of Jyeshtha Amavasya, people visit many religious places to offer prayers which holds great significance. Bathing in the holy river Ganga is also considered to be pious. *Jyeshtha Amavasya: Puja Ritual* People wake up early in the morning and take a holy bath. Many people visit the Ganga Ghats to take a holy dip in the river Ganga. On this holy day, devotees are advised to offer Arghya to Lord Sun. Engage in charitable work, which is seen as a gratifying endeavor. It is considered virtuous to distribute clothes and food to Brahmins. *mantra* Om Namah Shivay..!! Invocation and Obeisance to Lord Krishna..!! Om Shan Shanaishcharaya Namah..!! Om Namo Bhagwate Vasudevaya Pitru Devanam Tarpanam Karishye..!! Om Namo Bhagwate Vasudevaya Pitru Devanam Tarpanam Karishye..!! Om Bhur Bhuvah Swaha Tat Savitur Varenyam Bhargo Devasya Dhimahi Dhiyo Yo Nah Prachodayat..!!


जून 10/11 ~ 2025 वट पूर्णिमा व्रत : सावित्री जैसी दृढ़ नारी शक्ति की मिसाल बनकर, हर साल वट पूर्णिमा के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए वटवृक्ष की पूजा करती हैं। जानिए इस साल कब और कैसे ये व्रत करें। पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना से जुड़ा वट पूर्णिमा व्रत हर साल हिन्दू महिलाओं के लिए एक खास पर्व बनकर आता है। सावित्री और सत्यवान की प्राचीन पौराणिक कथा पर आधारित इस पर्व में महिलाएं वट (बरगद) के पेड़ की पूजा करती हैं। कहा जाता है कि सावित्री ने अपने तप, संकल्प और प्रेम के बल पर यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस ले लिए थे। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विवाहित महिलाएं वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि वट पूर्णिमा मुख्यतः महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत में श्रद्धा से मनाया जाता है, जबकि उत्तर भारत में महिलाएं वट सावित्री अमावस्या पर व्रत करती हैं, जो इस बार 26 मई को मनाया गया। ज्येष्ठ पूर्णिमा के आने का सुहागिन महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं, क्योंकि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन वट पूर्णिमा व्रत किया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार यह व्रत 10 जून को किया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को विधिपूर्वक करने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है। मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-शांति बनी रहती है। इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस पेड़ की पूजा न करने से व्रत सफल नहीं होता है। अगर आप वैवाहिक जीवन में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो वट पूर्णिमा व्रत के दिन कुछ उपाय जरूर करें। ऐसा माना जाता है कि उपायों को करने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है और पति-पत्नी के रिश्ते मधुरता आती है। ऐसे में आइए जानते हैं वट पूर्णिमा व्रत के उपायों के बारे में। वट पूर्णिमा व्रत के दिन विधिपूर्वक बरगद के पेड़ की पूजा-अर्चना करें। देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें। पेड़ पर कच्चा धागा बांधते हुए 7 बार परिक्रमा लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से व्रत सफल होता है। वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है। *जरूर करें दान* - इसके अलावा वट पूर्णिमा व्रत के मंदिर या गरीब लोगों में दिन दान जरूर करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही जीवन में कोई कमी नहीं होती है। *व्रट पूर्णिमा व्रत समय* - वैदिक पंचांग के अनुसार,पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 10 जून को सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 11 जून को दोपहर 01 बजकर 13 मिनट पर होगा। ऐसे में 10 जून को व्रट पूर्णिमा व्रत किया जाएगा। ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 02 मिनट से 04 बजकर 42 मिनट तक विजय मुहूर्त - दोपहर 04 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 23 मिनट तक गोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजकर 17 मिनट से 07 बजकर 38 मिनट तक निशिता मुहूर्त - रात्रि 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 41 मिनट तक इस साल यानी 2025 में वट पूर्णिमा व्रत 10 जून को मनाया जाएगा, जबकि इसकी तिथि 11 जून को दोपहर 1:13 मिनट तक रहेगी। व्रत और पूजा की शुरुआत 10 जून की सुबह 11:30 बजे से मानी जा रही है, जो इस दिन को शुभ बनाती है। हालांकि, जो महिलाएं उदया तिथि मानती हैं, वे 10 जून को ही व्रत करना अधिक उपयुक्त मानेंगी। पूजा के लिए महिलाएं सुबह स्नान करके पहले देवी-देवताओं की आराधना करें और फिर वटवृक्ष के पास जाकर विधिपूर्वक पूजा करें। व्रत के दौरान वटवृक्ष को जल अर्पित करना, धागा बांधना, धूप, दीप, रोली, फूल, फल और मिठाई चढ़ाना परंपरा का हिस्सा है। महिलाएं इस दिन पारंपरिक वस्त्र पहनकर श्रृंगार करती हैं, लेकिन काले रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। वट पूर्णिमा की लिए ऐसे सजाएं पूजा की थाली पूजा सामग्री में धूप, दीप, रोली, अक्षत, सिंदूर, फल, मिठाई, लाल धागा, बांस की टोकरी, और सावित्री सत्यवान की मूर्ति का विशेष महत्व होता है। पूजा के अंत में व्रती महिलाएं कथा सुनती हैं और सावित्री व्रत का संकल्प दोहराती हैं। Vat Purnima Vrat: Becoming an example of strong female power like Savitri, every year on the day of Vat Purnima, women worship the Vatvriksha for the long life of their husbands. Know when and how to observe this fast this year. Vat Purnima Vrat, associated with the wish for a long life of the husband and a happy married life, comes as a special festival for Hindu women every year. Based on the ancient mythological story of Savitri and Satyavan, women worship the Vat (Banyan) tree in this festival. It is said that Savitri had taken back the life of her husband Satyavan from Yamraj on the strength of her penance, determination and love. Carrying forward the same tradition, married women worship the Vat Vriksha and pray for the long life of their husbands. It is worth noting that Vat Purnima is mainly celebrated with devotion in Maharashtra, Gujarat and South India, while in North India women observe fast on Vat Savitri Amavasya, which was celebrated on 26 May this time. Married women eagerly wait for the arrival of Jyeshtha Purnima, because Vat Purnima fast is observed on the day of Jyeshtha Purnima. According to the Vedic calendar, this time this fast will be observed on June 10. According to religious belief, observing this fast methodically brings happiness in married life. With the blessings of Goddess Lakshmi, there is happiness and peace in the house. On this day, there is a law to worship the banyan tree. The fast is not successful if this tree is not worshipped. If you are facing any problem in married life, then definitely do some remedies on the day of Vat Purnima fast. It is believed that by doing the remedies, happiness comes in married life and the relationship between husband and wife becomes sweet. In such a situation, let us know about the remedies of Vat Purnima fast. On the day of Vat Purnima fast, worship the banyan tree methodically. Light a lamp of desi ghee and perform aarti. Tie a raw thread on the tree and circumambulate it 7 times. According to religious belief, by doing this remedy, the fast is successful. Married life is filled with happiness. *Definitely donate* - Apart from this, on the day of Vat Purnima Vrat, one must definitely donate to the temple or to the poor people. It is believed that by donating on this day, there are chances of monetary gains. Also, there is no shortage in life. *Vrat Purnima Vrat Time* - According to the Vedic Panchang, the full moon date will start on June 10 at 11:35 am. At the same time, this date will end on June 11 at 01:13 pm. In such a situation, Vrat Purnima fast will be observed on June 10. Brahma Muhurta - 04:02 am to 04:42 am Vijaya Muhurta - 04:22 pm to 05:23 pm Godhuli Muhurta - 07:17 pm to 07:38 pm Nishita Muhurta - 12:01 am to 12:41 am Vat Purnima Vrat will be observed on 10th June, while its date will be till 1:13 pm on 11th June. The fast and puja is believed to start from 11:30 am on 10th June, which makes this day auspicious. However, women who follow Udaya Tithi will find it more appropriate to fast on 10th June itself. For the puja, women should first take a bath in the morning and worship the gods and goddesses and then go to the Banyan tree and worship it according to the rituals. During the fast, offering water to the Banyan tree, tying a thread, offering incense, lamp, roli, flowers, fruits and sweets is a part of the tradition. Women wear traditional clothes and adorn themselves on this day, but wearing black clothes should be avoided. Decorate the puja thali like this for Vat Purnima In the puja material, incense, lamp, roli, Akshat, sindoor, fruits, sweets, red thread, bamboo basket, and the idol of Savitri Satyavan have special significance. At the end of the puja, the fasting women listen to the story and repeat the resolution of Savitri fast.


जून ,06/2025 *निर्जला एकादशी: तिथि, समय, मंत्र, पूजा अनुष्ठान और अन्य विवरण* निर्जला एकादशी: एकादशी को भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। इस शुभ अवसर पर, भक्त कठोर उपवास रखते हैं और उनका दिव्य आशीर्वाद पाने के लिए हार्दिक प्रार्थना करते हैं। हर साल 24 एकादशी मनाई जाती हैं - हर महीने में दो, एक शुक्ल पक्ष (चंद्रमा का बढ़ता चरण) और दूसरी कृष्ण पक्ष (घटता चरण) के दौरान। *निर्जला एकादशी: तिथि और समय* एकादशी तिथि प्रारंभ - 6 जून 2025 - 02:15 पूर्वाह्न एकादशी तिथि समाप्त - 7 जून, 2025 - 04:47 पूर्वाह्न पारणा समय - 7 जून, 2025 - दोपहर 01:43 बजे से शाम 04:30 बजे तक पारण दिवस हरि वासर समाप्ति क्षण - 7 जून, 2025 - 11:25 पूर्वाह्न वैष्णवों की निर्जला एकादशी वैष्णव एकादशी का पारण समय - 8 जून 2025 - प्रातः 05:22 से प्रातः 07:17 तक पारण दिवस द्वादशी समाप्ति क्षण - 8 जून, 2025 - 07:17 पूर्वाह्न योगिनी एकादशी 2025: आषाढ़ माह (कृष्ण माह) एकादशी तिथि आरंभ - 21 जून 2025 - 07:18 पूर्वाह्न एकादशी तिथि समाप्त - 22 जून 2025 - 04:27 पूर्वाह्न पारणा समय - 22 जून 2025 - दोपहर 01:46 बजे से शाम 04:34 बजे तक हरि वासर समाप्ति क्षण - 22 जून, 2025 - 09:41 पूर्वाह्न गौण योगिनी एकादशी 22 जून 2025 को 22 जून 2025, रविवार को गौण योगिनी एकादशी गौना एकादशी का पारण समय - 23 जून 2025 - प्रातः 05:23 बजे से प्रातः 08:11 बजे तक पारणा के दिन द्वादशी सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी *निर्जला एकादशी: क्या है महत्व* हिंदू कैलेंडर में एकादशी को सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है, जो पूरी तरह से भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण इस दिन, भक्त उपवास रखते हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए प्रार्थना करते हैं। जून के महीने में दो महत्वपूर्ण एकादशी मनाई जाएंगी- निर्जला एकादशी और योगिनी एकादशी- दोनों को ही बेहद शुभ माना जाता है। निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है, क्योंकि इसमें कठोर उपवास किया जाता है, जिसमें भक्त भोजन और पानी दोनों से परहेज करते हैं। उपवास के इस तीव्र रूप के कारण ही इसे "निर्जला" नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है "बिना पानी के।" ऐसा माना जाता है कि निर्जला एकादशी को पूरी श्रद्धा के साथ मनाने से पूरे साल में मनाई जाने वाली सभी 24 एकादशियों का आध्यात्मिक पुण्य मिलता है। माना जाता है कि ब्रह्मांड के पालनहार भगवान विष्णु उन लोगों के पापों का निवारण करते हैं जो अटूट विश्वास और समर्पण के साथ उनकी पूजा करते हैं। एकादशी के दिन, भक्त पूरे मन से व्रत करते हैं, ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं और किसी भी तामसिक (नकारात्मक या अशुद्ध) कर्म से दूर रहते हैं, जिससे उनका मन और आत्मा शुद्ध होती है। *निर्जला एकादशी: पूजा अनुष्ठान* सुबह जल्दी उठें और पूजा अनुष्ठान शुरू करने से पहले स्नान करें। घर को अच्छी तरह से साफ करें, विशेषकर पूजा कक्ष को। एक लकड़ी का तख्ता रखें और उस पर भगवान विष्णु, भगवान कृष्ण और लड्डू गोपाल की मूर्तियां स्थापित करें, साथ ही यदि उपलब्ध हो तो श्री यात्रा भी रखें। मूर्तियों को स्नान कराएं और उन्हें उनके मूल स्थान पर रखें। देवताओं के सामने देसी घी का दीया जलाएं। व्रत को ईमानदारी, पवित्रता और भक्ति के साथ रखने का संकल्प लें। देवताओं को तुलसी के पत्ते, ताजे फल और पंचामृत अर्पित करें। कृष्ण महामंत्र का 108 बार जाप करें। शाम को, प्रार्थना का एक और दौर करें, विशिष्ट एकादशी की कथा पढ़ें, और भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की आरती गाएं। एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते न तोड़ें। जबकि सामान्य एकादशी पर फल और डेयरी उत्पाद खाए जा सकते हैं, निर्जला एकादशी पर बिना भोजन या जल के पूर्ण उपवास करना होता है। यदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण आप कठोर निर्जला व्रत नहीं रख पाते हैं तो आप इसके स्थान पर नियमित एकादशी व्रत रख सकते हैं। व्रत का समापन अगले दिन द्वादशी तिथि को निर्धारित पारणा समय पर होता है। *निर्जला एकादशी: मंत्र* 1. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय..!! 2. हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे..!! 3. अच्युतम केशवम् कृष्ण दामोदरम राम नारायणम् जानकी वल्लभम्..!! 4. राम राम रामेति रमे रामे मनोरमे सहस्रनाम तत्तुल्यं राम नाम वरानने..!! *Nirjala Ekadashi: Date, Time, Mantra, Puja Rituals and Other Details* Nirjala Ekadashi: Ekadashi is considered to be one of the holiest days dedicated to the worship of Lord Vishnu. On this auspicious occasion, devotees observe a strict fast and offer heartfelt prayers to seek his divine blessings. There are 24 Ekadashis observed every year - two in every month, one during Shukla Paksha (waxing phase of the moon) and the other during Krishna Paksha (waning phase). *Nirjala Ekadashi: Date and Time* Ekadashi Tithi Start - 6 June 2025 - 02:15 AM Ekadashi Tithi End - 7 June, 2025 - 04:47 AM Parana Time - 7 June, 2025 - 01:43 PM to 04:30 PM Parana Day Hari Vasar End Moment - 7 June, 2025 - 11:25 AM Vaishnavs' Nirjala Ekadashi Vaishnav Ekadashi Parana Time - 8 June 2025 - 05:22 AM to 07:17 AM Parana Day Dwadashi End Moment - 8 June, 2025 - 07:17 AM Yogini Ekadashi 2025: Ashadh Month (Krishna Month) Ekadashi Tithi Start - 21 June 2025 - 07:18 am Ekadashi Tithi End - 22 June 2025 - 04:27 am Parana Time - 22 June 2025 - 01:46 pm to 04:34 pm Hari Vasara End Moment - 22 June, 2025 - 09:41 am Gauna Yogini Ekadashi on 22 June 2025 Gauna Yogini Ekadashi on 22 June 2025, Sunday Gauna Ekadashi Parana Time - 23 June 2025 - 05:23 am to 08:11 am Dwadashi will end before sunrise on the day of Parana *Nirjala Ekadashi: What is the significance* Ekadashi is considered one of the holiest days in the Hindu calendar, which is completely dedicated to the worship of Lord Vishnu. On this spiritually significant day, devotees observe fast and pray to seek the blessings of Lord Vishnu. Two important Ekadashis will be observed in the month of June- Nirjala Ekadashi and Yogini Ekadashi- both of which are considered extremely auspicious. Nirjala Ekadashi holds special significance as it involves a strict fast wherein devotees abstain from both food and water. This intense form of fasting is why it is named "nirjala", which means "without water." It is believed that observing Nirjala Ekadashi with full devotion bestows the spiritual merit of all the 24 Ekadashis observed throughout the year. Lord Vishnu, the preserver of the universe, is believed to absolve the sins of those who worship him with unwavering faith and devotion. On Ekadashi, devotees observe a fast wholeheartedly, practice celibacy and stay away from any tamasic (negative or impure) action, thereby purifying their mind and soul. *Nirjala Ekadashi: Puja Rituals* Wake up early in the morning and take a bath before starting the puja rituals. Clean the house thoroughly, especially the puja room. Place a wooden plank and place idols of Lord Vishnu, Lord Krishna and Laddoo Gopal on it, along with a Shri Yatra if available. Bathe the idols and place them in their original place. Light a diya of desi ghee in front of the deities. Take a pledge to observe the fast with sincerity, purity and devotion. Offer Tulsi leaves, fresh fruits and Panchamrit to the deities. Chant the Krishna Mahamantra 108 times. In the evening, do another round of prayers, read the specific Ekadashi story, and sing aartis of Lord Vishnu and Lord Krishna. Do not pluck Tulsi leaves on the day of Ekadashi. While fruits and dairy products can be consumed on normal Ekadashi, Nirjala Ekadashi requires a complete fast without food or water. If due to health related problems you are not able to observe strict Nirjala fast, then you can observe regular Ekadashi fast instead. The fast ends the next day on Dwadashi Tithi at the prescribed Parana time. *Nirjala Ekadashi: Mantra* 1. Om Namo Bhagwate Vasudevay..!! 2. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Ram Hare Ram Ram Ram Hare Hare..!! 3. Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Ram Narayanam Janaki Vallabham..!! 4. Ram Ram Rameti Rame Rame Manorame Sahasranam Tattulyam Ram Naam Varanne..!!


मई , 24/2025 *15 साल में 230000000% रिटर्न! यह नए ज़माने की संपत्ति धन-संग्रह में वृद्धि करती है* बिटकॉइन ने अब तक का उच्चतम स्तर छुआ: इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इस डिजिटल संपत्ति में 100 रुपये का निवेश किया होता, तो उसने अपने निवेश से 23 करोड़ रुपये कमाए होते। हर कोई ऐसी संपत्तियों की तलाश में रहता है, जो मल्टीबैगर रिटर्न दे सकें और उनके पैसे को बढ़ा सकें, लेकिन संपत्ति निर्माण की तलाश आसान नहीं है। इस तरह के जोखिम भरे एसेट क्लास में अस्थिरता का खतरा अधिक होता है और बिटकॉइन इसका एक प्रमुख उदाहरण है। पिछले 15 वर्षों से क्रिप्टो उद्योग को आगे बढ़ाने वाले नए युग के एसेट क्लास ने गुरुवार को नई ऊंचाई को छुआ। कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और गुरुवार को यह अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर $111,861.22 पर पहुंच गया। बिटकॉइन का कुल बाजार पूंजीकरण $2.2 ट्रिलियन के आंकड़े को पार कर गया। दिलचस्प बात यह है कि जुलाई 2010 में अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर $0.04865 से बिटकॉइन में 23,00,00,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले बिटकॉइन में 100 रुपये का निवेश किया होता तो उसे 23 करोड़ रुपये मिलते। इसी तरह, 1,000 रुपये का निवेश 230 करोड़ रुपये हो जाता, जबकि डेढ़ दशक पहले इसी स्तर पर 1 लाख रुपये का निवेश उसे 23,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ अरबपतियों के क्लब में शामिल कर देता। बिटकॉइन की तेजी कई कारकों के कारण है। एक प्रमुख कारक सोमवार को अमेरिकी सीनेट द्वारा एक विधेयक को आगे बढ़ाने के लिए किया गया मतदान है जो स्टेबलकॉइन के लिए एक विनियामक ढांचा स्थापित करेगा, जो लंबे समय से प्रतीक्षित ढांचा है। जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ ने घोषणा की कि बैंक ग्राहकों को बिटकॉइन खरीदने की अनुमति देगा, जिससे वित्त उद्योग के भीतर क्रिप्टो की स्वीकृति में वृद्धि हुई, मुड्रेक्स के सह-संस्थापक और सीईओ एडुल पटेल ने कहा। दिलचस्प बात यह है कि बिटकॉइन ने 22 मई को अपना नया शिखर छुआ, जिसे अक्सर क्रिप्टो समुदाय में 'बिटकॉइन पिज्जा दिवस' के रूप में मनाया जाता है। 22 मई 2010 को, फ्लोरिडा स्थित प्रोग्रामर लास्ज़लो हैनेज़ ने पापा जॉन के दो बड़े पिज्जा के लिए 10,000 बिटकॉइन का भुगतान किया। उस समय, सिक्कों की कीमत सिर्फ़ $41 थी। इसे बिटकॉइन के पहले दर्ज वाणिज्यिक लेनदेन के रूप में जाना जाता है। बिटकॉइन पिज्जा डे पर बिटकॉइन का एक नया सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँचना क्रिप्टो समुदाय के लिए एक पूर्ण-चक्र क्षण की तरह लगता है। यह रैली केवल कीमत के बारे में नहीं है - यह इस बारे में बदलाव है कि इसे कौन चला रहा है, कॉइनडीसीएक्स के सह-संस्थापक सुमित गुप्ता ने कहा कि संस्थागत निवेशक, ईटीएफ और कॉर्पोरेट ट्रेजरी इस बढ़त का नेतृत्व कर रहे हैं, यह संकेत देते हुए कि बिटकॉइन ने खुद को एक गंभीर परिसंपत्ति वर्ग के रूप में मजबूती से स्थापित किया है, उन्होंने कहा। पिछले 15 वर्षों में, बिटकॉइन ने आश्चर्यजनक रिटर्न दिया है, यह एक ऐसा आंकड़ा है जो न केवल सट्टा रुचि को दर्शाता है, बल्कि आभासी डिजिटल परिसंपत्तियों में गहराते भरोसे को भी दर्शाता है। तकनीकी जिज्ञासा से लेकर वैश्विक स्तर पर आयोजित संपत्ति तक, बिटकॉइन का उदय पारदर्शिता द्वारा संचालित है, बिनेंस में दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय विकास और संचालन प्रमुख कुशल मनुपति ने कहा। उन्होंने कहा, "स्पॉट ईटीएफ की स्वीकृति और व्यापक वित्तीय एकीकरण ने आधुनिक पोर्टफोलियो में इसकी भूमिका को और मजबूत किया है। चूंकि दुनिया वित्तीय समावेशन के लिए वेब3 समाधानों की ओर तेजी से बढ़ रही है, इसलिए भारत जैसे देश परिवर्तनकारी भूमिका निभाने के लिए अद्वितीय स्थिति में हैं।" भारत में एक बिटकॉइन की कीमत 95,00,000 रुपये से ऊपर पहुंच गई है। पिछले 15 सालों में बिटकॉइन ने 165 प्रतिशत से ज़्यादा CAGR के साथ संपत्ति को बढ़ाया है। बिटकॉइन की कीमत में यह शानदार और चौंका देने वाला उछाल इसे समीक्षाधीन अवधि के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला एसेट क्लास बनाता है। इस गति ने अन्य सभी एसेट को पीछे छोड़ दिया, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि क्रिप्टो उद्योग वैश्विक स्तर पर विनियमित नहीं है। यह निरंतर वृद्धि इसकी निश्चित आपूर्ति, संस्थागत स्वीकृति में वृद्धि और मुद्रास्फीति और आर्थिक अनिश्चितता के खिलाफ बचाव के रूप में इसकी भूमिका से प्रेरित है। यह संपूर्ण डिजिटल परिसंपत्ति अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक है, जेबपे के सीओओ राज करकरा ने कहा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बिटकॉइन वैधता प्राप्त कर रहा है और मुख्यधारा के वित्त में एकीकृत हो रहा है, इसका दीर्घकालिक मूल्य प्रस्ताव आकर्षक बना हुआ है। CIFDAQ के संस्थापक और अध्यक्ष हिमांशु मराडिया ने कहा कि यह $1,00,000 से कम में BTC खरीदने का अंतिम अवसर हो सकता है। "जीनियस अधिनियम और रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व निर्देश सहित अनुकूल विनियमन, आशावाद को और बढ़ा रहे हैं। जबकि अनुमानों में दूसरी तिमाही तक $1,20,000 और वर्ष के अंत तक $2,00,000 तक पहुंचने का अनुमान है, व्यापारियों को सतर्क रहना चाहिए और अस्थिरता अक्सर रिकॉर्ड स्तरों के करीब बढ़ जाती है," उन्होंने चेतावनी दी। बिटकॉइन में उछाल ने पूरे क्रिप्टो बाजार का मूड बदल दिया। इथेरियम, एक्सआरपी, सोलाना, बीएनबी, डॉगकॉइन, सुई, चेनलिंक जैसे अन्य शीर्ष टोकन में 5-12 प्रतिशत की वृद्धि हुई। क्रिप्टो परिसंपत्तियों का कुल बाजार पूंजीकरण एक दिन में 4.5 प्रतिशत बढ़कर $3.5 ट्रिलियन के स्तर पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो टोकन की कुल ट्रेडिंग मात्रा 54 प्रतिशत बढ़कर $197.45 बिलियन हो गई। "पिछले 15 वर्षों में, बिटकॉइन ने एक लंबा सफर तय किया है, जो एक वैकल्पिक परिसंपत्ति और मुद्रा के रूप में उभर रहा है। सरकारों, संस्थानों और बैंकों की बढ़ती भागीदारी के साथ, हम जल्द ही बिटकॉइन को $2,50,000 तक पहुँचते हुए देख सकते हैं," मुड्रेक्स के पटेल ने कहा। *230000000% Return in 15 Years! This New Age Asset Boosts Wealth Accumulation* Bitcoin Hits All-Time High: This means that if an investor had invested Rs 100 in this digital asset 15 years ago, he would have earned Rs 23 crore from his investment. Everyone is looking for assets that can give multibagger returns and grow their money, but the quest for wealth creation is not easy. Such risky asset classes are prone to volatility and Bitcoin is a prime example of this. The new-age asset class that has been driving the crypto industry for the last 15 years touched new highs on Thursday. According to data from CoinMarketCap, Bitcoin has gained 5.4 percent in the last 24 hours and hit its all-time high of $111,861.22 on Thursday. The total market capitalization of Bitcoin crossed the $2.2 trillion mark. Interestingly, Bitcoin has gained 23,00,00,000 per cent from its all-time low of $0.04865 in July 2010. This means that if an investor had invested Rs 100 in Bitcoin 15 years ago, he would have got Rs 23 crore. Similarly, an investment of Rs 1,000 would have become Rs 230 crore, while an investment of Rs 1 lakh at the same level a decade and a half ago would have put him in the club of billionaires with a net worth of Rs 23,000 crore. Bitcoin's rally is due to several factors. A major factor is the US Senate's vote on Monday to advance a bill that would establish a regulatory framework for stablecoins, a long-awaited framework. The CEO of JPMorgan Chase announced that the bank would allow customers to buy Bitcoin, which increased the acceptance of crypto within the finance industry, said Edul Patel, co-founder and CEO of Mudrex. Interestingly, Bitcoin hit its new peak on May 22, which is often celebrated in the crypto community as 'Bitcoin Pizza Day'. On May 22, 2010, Florida-based programmer Laszlo Hanyecz paid 10,000 Bitcoins for two large pizzas at Papa John's. At the time, the coins were worth just $41. This is known as the first recorded commercial transaction of Bitcoin. Bitcoin hitting a new all-time high on Bitcoin Pizza Day feels like a full-circle moment for the crypto community. This rally is not just about price - it's about a shift in who is driving it, said Sumit Gupta, co-founder of CoinDCX. Institutional investors, ETFs and corporate treasuries are leading this surge, indicating that Bitcoin has firmly established itself as a serious asset class, he said. Over the past 15 years, Bitcoin has delivered astonishing returns, a stat that reflects not just speculative interest but also a deepening trust in virtual digital assets. From a technological curiosity to a globally held asset, Bitcoin’s rise has been driven by transparency, said Kushal Manupati, regional head of growth and operations for South Asia at Binance. “The acceptance of spot ETFs and wider financial integration have further cemented its role in modern portfolios. As the world rapidly moves towards Web3 solutions for financial inclusion, countries like India are uniquely positioned to play a transformational role,” he added. The price of one Bitcoin in India has touched over Rs 95,00,000. Bitcoin has grown at a CAGR of over 165 per cent over the past 15 years. This spectacular and staggering surge in the price of Bitcoin makes it the best performing asset class during the period under review. This momentum outpaced all other assets, but one must keep in mind that the crypto industry is not regulated globally. This continued growth is driven by its fixed supply, increasing institutional acceptance, and its role as a hedge against inflation and economic uncertainty. This is the catalyst for the entire digital asset economy, said Raj Karkra, COO of Zebpay. He added that as Bitcoin gains legitimacy and integrates into mainstream finance, its long-term value proposition remains attractive. Himanshu Maradia, founder and president of CIFDAQ, said this could be the last opportunity to buy BTC for less than $1,00,000. “Favourable regulation, including the Genius Act and the Strategic Bitcoin Reserve Directive, are further fuelling optimism. While estimates include reaching $1,20,000 by the second quarter and $2,00,000 by the end of the year, traders should remain cautious and volatility often rises close to record levels,” he warned. The surge in Bitcoin changed the mood of the entire crypto market. Other top tokens such as Ethereum, XRP, Solana, BNB, Dogecoin, Needle, Chainlink gained 5-12 per cent. The total market capitalisation of crypto assets rose 4.5 per cent in a day to hit the $3.5 trillion mark. The total trading volume of crypto tokens rose 54 per cent to $197.45 billion in the last 24 hours. "Over the last 15 years, bitcoin has come a long way, emerging as an alternative asset and currency. With the growing involvement of governments, institutions, and banks, we may soon see bitcoin hitting $2,50,000," said Patel of Mudrex.


जून , 05/2025 *गंगा दशहरा* हिंदू पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा का पर्व हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं। इस साल गंगा दशहरा का पर्व 5 जून 2025, बुधवार को मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यता है कि राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा पृथ्वी पर उतरी थीं। लेकिन पृथ्वी उनकी तेज धारा को संभाल नहीं सकती थी, इसलिए भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में समाहित कर धीरे-धीरे पृथ्वी पर प्रवाहित किया।यही कारण है कि गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव की भी पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा की दशमी तिथि की शुरुआत 4 जून को रात 11 बजकर 54 मिनट होगी और इसका समापन 6 जून को अर्धरात्रि 2 बजकर 15 मिनट पर होगा। उदया तिथि को मानते हुए गंगा दशहरा का पर्व 5 जून को मनाया जाएगा। *गंगा दशहरा 2025 स्नान-दान मुहूर्त* - गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान के लिए सबसे उत्तम समय ब्रह्म मुहूर्त रहेगा, जो कि 5 जून को सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा। वहीं गंगा दशहरा पर सिद्धि योग सुबह 9 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. यह दोनों मुहूर्त गंगा स्नान और दान-पुण्य के लिए बेहद ही शुभ है। *गंगा दशहरा पूजन विधि* - गंगा दशहरा के दिन भक्त सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं। यदि गंगा नदी तक न जा सकें, तो स्नान जल में गंगाजल मिलाकर स्नान किया जा सकता है। इसके बाद मां गंगा की प्रतिमा या चित्र की पूजा की जाती है। उन्हें पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित कर, "ऊं नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः" मंत्र का जाप किया जाता है. पूजा के अंत में आरती की जाती है और प्रसाद वितरित किया जाता है. कैसे हुआ मां गंगा का धरती पर अवतरण? पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां गंगा मूल रूप से भगवान विष्णु के चरणों में विराजमान थीं। जब राजा भगीरथ ने अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए घोर तप किया, तब भगवान शिव ने उनकी प्रार्थना स्वीकार की और गंगा को अपनी जटाओं में समाहित कर पृथ्वी पर प्रवाहित किया। गंगा की प्रचंड धारा को नियंत्रित करने के लिए शिवजी ने अपनी जटाओं को सात धाराओं में विभाजित कर दिया। ये धराएं हैं-नलिनी, हृदिनी, पावनी, सीता, चक्षुष, सिंधु और भागीरथी। इन्हीं में से 'भागीरथी' धारा को ही गंगा कहा गया, जो आज मोक्षदायिनी के रूप में पूजनीय है। कुछ मान्यताओं के अनुसार, मां गंगा को देवी पार्वती की बहन भी माना जाता है और आज भी उनका वास भगवान शिव की जटाओं में बताया गया है। *Ganga Dussehra* According to the Hindu calendar, the festival of Ganga Dussehra is celebrated every year on the Dashami date of Shukla Paksha of Jyeshtha month. According to religious beliefs, on this day Mother Ganga descended from heaven to earth. This year the festival of Ganga Dussehra will be celebrated on Wednesday, June 5, 2025. There is a mythological belief that Mother Ganga descended to earth, pleased with the penance of King Bhagiratha. But the earth could not handle her fast current, so Lord Shiva absorbed her in his matted hair and slowly flowed her on the earth. This is the reason why Lord Shiva is also worshiped on the day of Ganga Dussehra. According to the Panchang, the Dashami date of Ganga Dussehra will start on June 4 at 11:54 pm and will end on June 6 at 2:15 am. Considering the Udaya date, the festival of Ganga Dussehra will be celebrated on June 5. *Ganga Dussehra 2025 Snan-Daan Muhurta* - The best time for bathing and donation on the day of Ganga Dussehra will be Brahma Muhurta, which will last till 4.07 am on June 5. At the same time, Siddhi Yoga on Ganga Dussehra will remain till 9.14 am. Both these Muhurtas are very auspicious for Ganga bath and charity. *Ganga Dussehra Puja Vidhi* - On the day of Ganga Dussehra, devotees wake up early in the morning and take a bath. If you cannot go to the Ganga river, then you can take a bath by mixing Ganga water in the bathing water. After this, the idol or picture of Mother Ganga is worshiped. Offering flowers, incense, lamps and naivedya to them, the mantra "Om Namo Gangayai Vishwaroopinyai Narayanyai Namo Namah" is chanted. At the end of the puja, Aarti is performed and Prasad is distributed. How did Mother Ganga descend on earth? According to mythological beliefs, Maa Ganga was originally seated at the feet of Lord Vishnu. When King Bhagirath performed severe penance for the liberation of his ancestors, Lord Shiva accepted his prayers and contained Ganga in his matted locks and made her flow on earth. To control the fierce flow of Ganga, Shiva divided his matted locks into seven streams. These streams are- Nalini, Hridini, Pavani, Sita, Chakshus, Sindhu and Bhagirathi. Out of these, the 'Bhagirathi' stream was called Ganga, which is today revered as Mokshadayini. According to some beliefs, Maa Ganga is also considered to be the sister of Goddess Parvati and even today she is said to reside in the matted locks of Lord Shiva.


June, 21/ 2025 *योगिनी एकादशी : तिथि, समय, पूजा अनुष्ठान, मंत्र, महत्व* हिंदू धर्म में एकादशी का गहरा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है, हर साल 24 ऐसे व्रत आते हैं। योगिनी एकादशी उनमें से एक है। द्रिक पंचांग के अनुसार, यह आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष में आती है और भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। इस शुभ दिन पर, भक्त व्रत रखते हैं और विशेष पूजा अनुष्ठान करते हैं। इस वर्ष, *योगिनी एकादशी* व्रत *21 जून, 2025* को मनाया जाएगा। योगिनी एकादशी 2023: तिथि और समय एकादशी तिथि प्रारम्भ - 21 जून 2025 को प्रातः 07:18 बजे से एकादशी तिथि समाप्त - 22 जून 2025 को प्रातः 04:27 बजे 22 जून को पारणा समय - दोपहर 01:46 बजे से शाम 04:34 बजे तक पारण दिवस पर हरि वासर समाप्ति क्षण - 09:41 पूर्वाह्न 22 जून 2025, रविवार को गौण योगिनी एकादशी एकादशी तिथि प्रारम्भ - 21 जून 2025 को प्रातः 07:18 बजे से एकादशी तिथि समाप्त - 22 जून 2025 को प्रातः 04:27 बजे 23 जून को गौना एकादशी के लिए पारण का समय - 05:23 AM से 08:11 AM तक पारणा के दिन द्वादशी सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी *योगिनी एकादशी : महत्व* हिंदू धर्म में योगिनी एकादशी का गहरा धार्मिक महत्व है। इस शुभ दिन पर, भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उनका मानना है कि व्रत रखने से पिछले पापों का नाश होता है और जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है। योगिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने से सुख, धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है कि यह व्रत शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करता है। आध्यात्मिक मार्ग पर चलने वाले भक्तों को हर महीने एकादशी का व्रत रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह उन्हें भगवान विष्णु के दिव्य निवास बैकुंठ धाम की ओर ले जाता है। इस पवित्र अवसर पर, लोग विभिन्न आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों में संलग्न होते हैं। योगिनी एकादशी का व्रत कोई भी व्यक्ति कर सकता है, चाहे उसकी उम्र, जाति या पृष्ठभूमि कुछ भी हो। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए अनुशंसित है जो शारीरिक या मानसिक बीमारियों से राहत चाहते हैं। जो लोग व्रत नहीं रख सकते, उनके लिए एकादशी पर पूरी श्रद्धा और उचित अनुष्ठान के साथ भगवान विष्णु की पूजा करना भी उतना ही लाभकारी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि योगिनी एकादशी की कथा सुनने से महान आध्यात्मिक पुण्य की प्राप्ति होती है - जो हजारों ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर है। *योगिनी एकादशी : कथा* हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, हेममाली नाम का एक माली था जो कुबेर की सेवा करता था और अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था। एक दिन, वह अपनी पत्नी स्वरूपवती के प्रति अपनी भावनाओं में इतना खो गया कि वह कुबेर के लिए फूल इकट्ठा करना भूल गया। नतीजतन, कुबेर को फूल नहीं मिले और उन्होंने एक अन्य यक्ष को यह पता लगाने के लिए भेजा कि हेममाली उन्हें क्यों नहीं दे पाया। कारण जानने के बाद, क्रोधित कुबेर ने हेममाली को कुष्ठ रोग का श्राप दे दिया। अलकापुरी से निर्वासित होने के बाद, हेममाली अकेले जंगल में भटकता रहा, जहाँ उसकी मुलाकात मार्कंडेय ऋषि से हुई, जिन्होंने उसे अपने कष्टों को दूर करने के लिए योगिनी एकादशी व्रत का पालन करने की सलाह दी। असीम भक्ति और प्रतिबद्धता के साथ, उसने भगवान विष्णु की पूजा की, व्रत किया और व्रत कथा का पाठ करते हुए सभी अनुष्ठानों का पालन किया। भगवान विष्णु उसकी भक्ति से प्रसन्न हुए, उसे खुशी का आशीर्वाद दिया और सभी कष्टों को दूर किया। इसके बाद हेममाली अलकापुरी लौट आया और अपनी पत्नी के साथ खुशी से रहने लगा। योगिनी एकादशी 2025: पूजा अनुष्ठान एकादशी व्रत को श्रद्धापूर्वक करने का संकल्प लेकर आरम्भ करें। ब्रह्म मुहूर्त में उठें और घर के मंदिर की सफाई करें। केवल स्वच्छ जल का उपयोग करके स्नान करें, साबुन या शरीर को साफ करने वाले पदार्थों का उपयोग न करें पूजा अनुष्ठान इस प्रकार शुरू करें: भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र स्थापित करना देसी घी से दीया जलाना फूल या माला अर्पित करना तिलक लगाना प्रसाद के रूप में फल और मिठाई प्रस्तुत करना "ओम नमो भगवते वासुदेवाय" का जप करते हुए दिन बिताएं पूरे दिन शांत और एकाग्र मन बनाए रखें यदि भोजन करें तो केवल सात्विक भोजन ही खाएं और प्याज, लहसुन और मांस जैसी सभी तामसिक चीजों से बचें *योगिनी एकादशी: मंत्र* ॐ नमो भवते वासुदेवाय..!! अच्युतम केशवम् कृष्ण दामोदरम राम नारायणम् जानकी वल्लभम्..!! हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे..!! *Yogini Ekadashi: Date, Time, Puja Rituals, Mantra, Significance* Ekadashi has deep religious and spiritual significance in Hinduism, with 24 such fasts falling every year. Yogini Ekadashi is one of them. According to the Drik Panchang, it falls in the Krishna Paksha of the Ashad month and is dedicated to the worship of Lord Vishnu. On this auspicious day, devotees observe fast and perform special puja rituals. This year, the Yogini Ekadashi fast will be observed on *June 21, 2025*. Yogini Ekadashi 2023: Date and Time Ekadashi Tithi Starts - 07:18 AM on 21st June 2025 Ekadashi Tithi Ends - 04:27 AM on 22nd June 2025 Parana Time on 22nd June - 01:46 PM to 04:34 PM Hari Vasar End Moment on Parana Day - 09:41 AM Gauna Yogini Ekadashi on 22nd June 2025, Sunday Ekadashi Tithi Starts - 07:18 AM on 21st June 2025 Ekadashi Tithi Ends - 04:27 AM on 22nd June 2025 Parana Time for Gauna Ekadashi on 23rd June - 05:23 AM to 08:11 AM Dwadashi will end before sunrise on Parana day *Yogini Ekadashi: Importance* Yogini Ekadashi has deep religious significance in Hinduism. On this auspicious day, devotees worship Lord Vishnu, believing that fasting destroys past sins and brings liberation from the cycle of birth and death. Worshiping Lord Vishnu on Yogini Ekadashi brings happiness, wealth, and prosperity. It is believed that this fast purifies the body, mind, and soul. Devotees on the spiritual path are encouraged to observe the Ekadashi fast every month, as it is believed to lead them to Vaikuntha Dham, the divine abode of Lord Vishnu. On this holy occasion, people engage in various spiritual and religious activities. The Yogini Ekadashi fast can be observed by anyone, regardless of their age, caste, or background. It is especially recommended for those who seek relief from physical or mental ailments. For those who cannot observe the fast, worshipping Lord Vishnu on Ekadashi with full devotion and proper rituals is considered equally beneficial. It is believed that listening to the story of Yogini Ekadashi leads to great spiritual merit – equivalent to feeding thousands of Brahmins. *Yogini Ekadashi: The Story* According to Hindu scriptures, there was a gardener named Hemmali who served Kubera and loved his wife immensely. One day, he was so lost in his feelings for his wife Swarupavati that he forgot to collect flowers for Kubera. As a result, Kubera could not find the flowers and sent another Yaksha to find out why Hemmali was unable to give them. After knowing the reason, an angry Kubera cursed Hemmali with leprosy. After being banished from Alakapuri, Hemmali wandered alone in the forest, where he met Markandeya Rishi, who advised him to observe the Yogini Ekadashi fast to get rid of his sufferings. With immense devotion and commitment, he worshipped Lord Vishnu, fasted and followed all the rituals while reciting the Vrat Katha. Lord Vishnu was pleased with his devotion, blessed him with happiness and removed all the sufferings. After this, Hemmali returned to Alakapuri and started living happily with his wife. Yogini Ekadashi 2025: Puja Rituals Start by taking a resolution to observe the Ekadashi fast with devotion. Wake up in Brahma Muhurta and clean the temple at home. Bathe using only clean water, do not use soap or body cleansers Start the Puja rituals as follows: Install an idol or picture of Lord Vishnu Light a lamp with Desi Ghee Offer flowers or garlands Apply a Tilak Offer fruits and sweets as Prasad Spend the day chanting “Om Namo Bhagavate Vasudevay” Maintain a calm and focused mind throughout the day If eating, eat only Satvik food and avoid all Tamasik things like onion, garlic and meat *Yogini Ekadashi: Mantra* Om Namo Bhavate Vasudevay..!! Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Rama Narayanam Janaki Vallabham..!! Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare..!!


मई , 26/2025 *1000 फीट ऊंची सुनामी लहर जल्द ही पूरे अमेरिका को नष्ट कर सकती है: अध्ययन* कल्पना कीजिए कि लगभग 1,000 फीट ऊंची पानी की दीवार आपके देश के तट की ओर एक अजेय ट्रेन की ताकत से बढ़ रही है, दौड़ने का समय नहीं है, तैयारी करने का समय नहीं है। यह हॉलीवुड की किसी आपदा फिल्म के शुरुआती दृश्य जैसा लग सकता है, लेकिन वास्तव में, यह एक बहुत ही वास्तविक आपदा है जिसे शोधकर्ताओं द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। जबकि "मेगा-सुनामी" का विचार विज्ञान कथा जैसा लग सकता है, भूवैज्ञानिकों और आपदा विशेषज्ञों ने इसके संभावित खतरे के बारे में चेतावनी दी है। दुनिया पहले से ही बढ़ते समुद्री जलस्तर और लगातार होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रही है, और इस बार, धीरे-धीरे होने वाले जलवायु परिवर्तन के विपरीत, एक बड़ी सुनामी अचानक आ सकती है, ट्रिगरिंग घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर। पूरे शहर मिट सकते हैं, बाढ़ के मैदान रातों-रात फैल सकते हैं, और रिकवरी में कई साल या दशकों लग सकते हैं। वर्जीनिया टेक के एक नए अध्ययन ने इस खतरनाक संभावना को फिर से सुर्खियों में ला दिया है, जिसमें बताया गया है कि अगर प्रशांत नॉर्थवेस्ट से दूर एक खास फॉल्ट लाइन पर एक बड़ा भूकंप आता है तो क्या हो सकता है। और आश्चर्यजनक रूप से, यह खतरा केवल सैद्धांतिक नहीं है, यह सदियों के भूकंपीय इतिहास और आधुनिक शोध द्वारा समर्थित है। वर्जीनिया टेक के भू-वैज्ञानिकों द्वारा प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन ने इस बात पर जागरूकता बढ़ाई है कि अगर कैस्केडिया सबडक्शन ज़ोन में शक्तिशाली भूकंप आता है तो विनाशकारी मेगा-सुनामी की संभावना है। उत्तरी कैलिफ़ोर्निया से ब्रिटिश कोलंबिया तक लगभग 700 मील तक फैली यह फॉल्ट लाइन उत्तरी अमेरिका के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है। शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगले 50 वर्षों के भीतर इस क्षेत्र में 8.0 तीव्रता का भूकंप आने की 15% संभावना है। अगर ऐसा भूकंप आता है, तो समुद्र तट के कुछ हिस्से 6.5 फ़ीट तक डूब सकते हैं। वर्जीनिया टेक के भूविज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर, मुख्य लेखक टीना दुरा ने इस तरह की घटना के दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में बात की। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "कैस्केडिया सबडक्शन ज़ोन भूकंप के बाद तटीय बाढ़ के मैदान के विस्तार को पहले से मापा नहीं गया है, और भूमि उपयोग पर पड़ने वाले प्रभावों से रिकवरी की समयसीमा में काफी वृद्धि हो सकती है।" अध्ययन के अनुसार, सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र संभवतः दक्षिणी वाशिंगटन, उत्तरी ओरेगन और उत्तरी कैलिफ़ोर्निया होंगे। सिएटल और पोर्टलैंड जैसे शहरों को भयावह क्षति का सामना करना पड़ सकता है। यहाँ तक कि अलास्का और हवाई जैसे दूर-दराज के क्षेत्र भी सुनामी और ज्वालामुखी गतिविधि के अपने इतिहास के कारण इस बड़े पैमाने पर आपदा के संभावित प्रभाव से सुरक्षित नहीं हैं। अलास्का में 1958 में लिटुआ खाड़ी में आई विशाल सुनामी, जो एक शक्तिशाली भूकंप के बाद भूस्खलन से उत्पन्न हुई थी, 1,719 फीट की ऊंचाई के साथ अब तक की सबसे ऊंची सुनामी बनी हुई है। हवाई प्राचीन समय से ही ज्वालामुखीय ढलानों के ढहने से उत्पन्न विशाल सुनामी का गवाह रहा है, जिसमें लगभग 105,000 साल पहले लानाई में आई 1,000 फीट ऊंची लहर भी शामिल है। आम सुनामी के विपरीत, जो केवल कुछ फीट ऊंची लहरें पैदा कर सकती हैं, मेगा-सुनामी सैकड़ों या यहां तक कि एक हजार फीट से भी अधिक ऊंची हो सकती है और मीलों तक अंदर तक जा सकती है। ऐसी लहरों की गति और परिमाण के कारण चेतावनी या निकासी के लिए बहुत कम समय मिलता है, जिससे प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली महत्वपूर्ण हो जाती है, लेकिन कुछ मामलों में अभी भी अपर्याप्त है। *1000 feet high tsunami wave could soon destroy entire US: Study* Imagine a wall of water nearly 1,000 feet high heading towards your country's coast with the force of an unstoppable train, no time to run, no time to prepare. It may sound like the opening scene of a Hollywood disaster movie, but in reality, it's a very real disaster that's being taken seriously by researchers. While the idea of a "mega-tsunami" may sound like science fiction, geologists and disaster experts have warned about its potential danger. The world is already grappling with rising sea levels and frequent natural disasters, and this time, unlike gradual climate change, a massive tsunami could strike suddenly, within minutes of the triggering event. Entire cities could be wiped out, floodplains could spread overnight, and recovery could take years or decades. A new study from Virginia Tech has brought this dangerous possibility back into the spotlight, detailing what could happen if a massive earthquake strikes a particular fault line off the Pacific Northwest. And surprisingly, the threat isn't just theoretical, it's backed up by centuries of seismic history and modern research. A recent study published in the Proceedings of the National Academy of Sciences by Virginia Tech geoscientists has raised awareness of the potential for a devastating mega-tsunami if a powerful earthquake strikes the Cascadia subduction zone. This fault line, stretching nearly 700 miles from Northern California to British Columbia, is one of the most active seismic regions in North America. The researchers warn that there's a 15% chance of a magnitude 8.0 earthquake striking the region within the next 50 years. If such a quake were to occur, parts of the coastline could sink up to 6.5 feet. Lead author Tina Dura, an assistant professor in Virginia Tech's Department of Geosciences, talked about the long-term effects of such an event. "The extent of coastal floodplains following a Cascadia subduction zone earthquake has not been measured previously, and the impacts on land use could significantly extend recovery timelines," she said in a university press release. According to the study, the most affected areas will likely be southern Washington, northern Oregon, and northern California. Cities like Seattle and Portland could face catastrophic damage. Even remote areas like Alaska and Hawaii are not safe from the potential impact of this massive disaster due to their history of tsunamis and volcanic activity. The massive tsunami that struck Lituya Bay in Alaska in 1958, triggered by a landslide following a powerful earthquake, remains the tallest tsunami ever recorded with a peak height of 1,719 feet. Hawaii has witnessed massive tsunamis generated by volcanic slope collapses since ancient times, including a 1,000-foot-high wave that struck Lanai about 105,000 years ago. Unlike typical tsunamis, which may produce waves only a few feet high, mega-tsunamis can be hundreds or even more than a thousand feet high and travel for miles inland. The speed and magnitude of such waves allow little time for warning or evacuation, making early warning systems critical, but in some cases still inadequate.


मई ,23/2025 *जैतून तेल* जैतून तेल की तासीर ठंडी मानी जाती है। यह शरीर को ठंडक पहुंचाता है और इसका उपयोग गर्मियों में अधिक किया जाता है। जैतून तेल के फायदे :- *त्वचा और बालों के लिए -* जैतून तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई और स्वस्थ फैटी एसिड त्वचा और बालों को पोषण देते हैं। जैतून का तेल मॉइश्चराइजर का काम भी करता है। इसके अंदर विटामिन ए और विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही ये फैटी एसिड का स्रोत है ऐसे में यह त्वचा को चिकना और नरम बनाए रखने में मददगार है। जैतून के तेल से न केवल त्वचा की बढ़ती उम्र रुक जाती है बल्कि यह झूर्रियां और फाइन लाइंस को कम करने में मददगार है। अगर आप स्ट्रेच मार्क्स से परेशान हैं तो जैतून के तेल से छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में आप नियमित रूप से नहाने से पहले पूरे शरीर की गरम जैतून के तेल से मालिश करें। इससे रक्त परिसंचरण में सुधार होगा और त्वचा चमकदार नजर आएगी। यह फटे हुए होंठों को रोकने और उन्हें नरम बनाए रखने के लिए बेहद कारगर है। *पाचन के लिए -* यह पाचन संबंधी समस्याओं जैसे कब्ज में राहत दे सकता है। *हड्डियों के लिए -* जैतून तेल हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। *रक्त शर्करा के लिए -* यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है. *हृदय के लिए -* जैतून तेल हृदय के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि यह कोलेस्ट्रॉल कम करता है। कोलेस्ट्रोल को कम करें जैतून का तेल बता दें कि शरीर में पाए जाने वाले एलडीएल, कोलेस्ट्रॉल को कम करने में जैतून का तेल बेहद सहायक है। एलडीएल धमनी में संकुचन पैदा करता है। ऐसे में जैतून का तेल एचडीएल यानि उच्च लिपॉप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और स्ट्रोक, दिल का दौरा आदि को रोकता है। हफ्ते में दो या तीन बार आप खाने में जैतून का तेल प्रयोग करेंगे तो इससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है, यह दिल को मजबूती देता है साथ ही कोलेस्ट्रोल को घटाता है। *कैंसर से लड़ने में -* जैतून तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है, जो कैंसर से लड़ने में मदद करती है। *त्वचा की नमी के लिए -* जैतून तेल त्वचा को गहराई से नम (मॉइस्चराइज) करता है, जिससे रूखी त्वचा को राहत मिलती है। *वजन घटाने में जैतून के तेल है मददगार -* अगर जैतून के तेल को सही मात्रा में लिया जाए तो वजन घटाने में आपके काम आ सकता है। वजन और पेट की चर्बी को कम करने के लिए मोनोसैचुरेटेड फैट जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप जैतून के तेल का प्रयोग करते हैं तो इसकी पेट जल्दी भर जाता है और आपको भूख कम लगती है। साथ ही आप चीनी का सेवन भी कम करते हैं। ऐसे में आप नियमित रूप से एक या दो चम्मच नियमित रूप से जैतून के तेल का सेवन करें ऐसा करने से वजन जल्दी कम होता है। *शरीर को बल देने में -* यह शरीर को बल प्रदान करता है और मल को निकालने में भी मदद करता है। *पेशाब को उत्तेजित करने में -* जैतून तेल पेशाब को उत्तेजित करने में भी सहायक होता है। *गैस और दर्द में -* जैतून तेल नाभि पर लगाने से गैस, पेट दर्द और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। आजकल के खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से अधिकतर लोग कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं। अगर आपको भी कब्ज बनी रहती है तो आप रात को नाभि पर तेल डाल सकते हैं। इनके अलावा नाभि पर जैतून का तेल लगाने से पीरियड्स के दर्द, पीरियड्स क्रैम्प में भी आराम मिलता है। नाभि में जमा गंदगी, मैल के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर नाभि पर जैतून का तेल लगाया जाए तो इससे संक्रमण से बचा जा सकता है। जैतून तेल का उपयोग: *खाना पकाने में -* जैतून तेल का उपयोग खाना पकाने में किया जा सकता है, खासकर सलाद और धीमी आंच पर पकने वाले व्यंजनों में। *सौंदर्य प्रसाधन में -* इसका उपयोग त्वचा और बालों की देखभाल के लिए भी किया जा सकता है। *दवाओं के निर्माण में -* जैतून तेल दवाओं के निर्माण में भी उपयोग होता है। *साबुन बनाने में -* जैतून तेल साबुन बनाने में भी उपयोग होता है। *पारंपरिक दीपों में -* इसका उपयोग पारंपरिक दीपों को जलाने के लिए भी किया जाता है। *जैतून के तेल के नुकसान क्या है ?* जिस प्रकार किसी भी चीज का अत्यधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, उसी तरह जैतून के तेल के साथ भी है। जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल भी आपको किसी न किसी रूप में नुकसान पहुंचा सकती है। आइए देखते हैं, ऑलिव ऑयल के नुकसान निम्नलिखित है:- • त्वचा पर ऑलिव ऑयल का ज्यादा इस्तेमाल मुंहासे पैदा कर सकता है। यदि आपकी त्वचा तैलिय है तो आपको इसे लगाने से बचना चाहिए नहीं तो यह लालिमा और चकत्ते का कारण भी बन सकता है। • कुछ लोगों में जैतून का तेल एलर्जी पैदा कर सकता है। यदि आपको इसके तेल से किसी प्रकार की एलर्जी महसूस हो रही है तो इसे लगाने से बचना चाहिए। • ज्यादा शुष्क त्वचा के लिए जैतूल का तेल अच्छा नहीं होता है। कई अध्ययनों से यह पता चला है कि ऑलिव ऑयल में ओलिक एसिड पाया जाता है जो आपकी स्किन की नेच्युरल मॉइस्चराइजिंग क्षमता को खत्म कर देता है। • जैतून के तेल का ज्यादा सेवन से आपके रक्तचाप में गिरावट आ सकती है, जो कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। साथ ही ऐसा होने से कई गंभीर बीमारियों को भी बढ़ावा मिल सकता है। • जैतून के तेल का ज्यादा मात्रा में सेवन आपके वजन बढ़ने का कारण भी बन सकता है। *Olive oil* Olive oil is considered to have a cooling effect. It cools the body and is used more in summers. Benefits of olive oil:- *For skin and hair -* The antioxidants, vitamin E and healthy fatty acids present in olive oil nourish the skin and hair. Olive oil also acts as a moisturizer. Vitamin A and vitamin E are found in abundance in it. Also, it is a source of fatty acids, so it is helpful in keeping the skin smooth and soft. Olive oil not only stops the aging of the skin but it is also helpful in reducing wrinkles and fine lines. If you are troubled by stretch marks, then olive oil can get rid of them. In such a situation, regularly massage the whole body with warm olive oil before bathing. This will improve blood circulation and the skin will look shiny. It is very effective in preventing chapped lips and keeping them soft. *For digestion -* It can provide relief in digestive problems such as constipation. *For bones -* Olive oil helps in strengthening bones. *For blood sugar -* It can help in controlling blood sugar levels. *For heart -* Olive oil is considered good for the heart because it reduces cholesterol. Olive oil reduces cholesterol Let us tell you that olive oil is very helpful in reducing LDL, cholesterol found in the body. LDL causes contraction in the artery. In such a situation, olive oil increases HDL i.e. high lipoprotein cholesterol and prevents stroke, heart attack etc. If you use olive oil in food two or three times a week, then the risk of heart disease is reduced, it strengthens the heart as well as reduces cholesterol. *In fighting cancer -* Olive oil has a high amount of anti-oxidants, which helps in fighting cancer. For skin moisture -* Olive oil moisturizes the skin deeply, which gives relief to dry skin. Olive oil is helpful in weight loss -* If olive oil is taken in the right quantity, then it can be useful for weight loss. Monosaturated fat is necessary to reduce weight and belly fat. In such a situation, if you use olive oil, then its stomach gets filled quickly and you feel less hungry. Along with this, you also reduce the intake of sugar. In such a situation, you should regularly consume one or two spoons of olive oil, by doing this weight is reduced quickly. *In giving strength to the body -* It provides strength to the body and also helps in removing stool. *In stimulating urination -* Olive oil is also helpful in stimulating urination. In gas and pain -* Applying olive oil on the navel provides relief from gas, stomach pain and joint pain. Due to today's food habits and lifestyle, most people are troubled by the problem of constipation. If you also have constipation, then you can put oil on the navel at night. Apart from these, applying olive oil on the navel also provides relief from period pain, period cramps. There is a risk of infection due to dirt and grime accumulated in the navel. In such a situation, if olive oil is applied on the navel, then infection can be avoided. Use of olive oil: *In cooking -* Olive oil can be used in cooking, especially in salads and dishes cooked on low flame. *In cosmetics -* It can also be used for skin and hair care. *In the manufacture of medicines -* Olive oil is also used in the manufacture of medicines. *In making soap -* Olive oil is also used in making soap. *In traditional lamps -* It is also used to light traditional lamps. *What are the disadvantages of olive oil?* Just as excessive consumption of anything is harmful for health, the same is the case with olive oil. Excessive use of olive oil can also harm you in some way or the other. Let's see, the disadvantages of olive oil are as follows:- • Excessive use of olive oil on the skin can cause acne. If your skin is oily then you should avoid applying it or else it can also cause redness and rashes. • Olive oil can cause allergies in some people. If you are feeling any kind of allergy from its oil, then you should avoid applying it. • Olive oil is not good for very dry skin. Many studies have shown that olive oil contains oleic acid which destroys the natural moisturizing ability of your skin. • Excessive consumption of olive oil can cause a drop in your blood pressure, which is not good for overall health. Also, this can promote many serious diseases. • Excessive consumption of olive oil can also cause you to gain weight.


फरवरी ,18/2025 मानवीय मूल्यों के पोषक संत रामकृष्ण परमहंस का जन्म १८ फ़रवरी १८३६ को बंगाल प्रांत स्थित कामारपुकुर ग्राम में हुआ था। इनके बचपन का नाम गदाधर था। पिताजी के नाम खुदीराम और माताजी के नाम चन्द्रा देवी था।उनके भक्तों के अनुसार रामकृष्ण के माता पिता को उनके जन्म से पहले ही अलौकिक घटनाओं और दृश्यों का अनुभव हुआ था। गया में उनके पिता खुदीराम ने एक स्वप्न देखा था जिसमें उन्होंने देखा की भगवान गदाधर ( विष्णु के अवतार ) ने उन्हें कहा की वे उनके पुत्र के रूप में जन्म लेंगे। उनकी माता चंद्रमणि देवी को भी ऐसा एक अनुभव हुआ था उन्होंने शिव मंदिर में अपने गर्भ में रोशनी प्रवेश करते हुए देखा इनकी बालसुलभ सरलता और मंत्रमुग्ध मुस्कान से हर कोई सम्मोहित हो जाता था।एक परम आध्यात्मिक संत थे। *परिवार* सात वर्ष की अल्पायु में ही गदाधर के सिर से पिता का साया उठ गया। ऐसी विपरीत परिस्थिति में पूरे परिवार का भरण-पोषण कठिन होता चला गया। आर्थिक कठिनाइयां आईं। बालक गदाधर का साहस कम नहीं हुआ। इनके बड़े भाई रामकुमार चट्टोपाध्याय कलकत्ता (कोलकाता) में एक पाठशाला के संचालक थे। वे गदाधर को अपने साथ कोलकाता ले गए। रामकृष्ण का अन्तर्मन अत्यंत निश्छल, सहज और विनयशील थे। संकीर्णताओं से वह बहुत दूर थे। अपने कार्यों में लगे रहते थे। *दक्षिणेश्वर आगमन* दक्षिणेश्वर काली मंदिर सतत प्रयासों के बाद भी रामकृष्ण का मन अध्ययन-अध्यापन में नहीं लग पाया। १८५५ में रामकृष्ण परमहंस के बड़े भाई रामकुमार चट्टोपाध्याय को दक्षिणेश्वर काली मंदिर ( जो रानी रासमणि द्वारा बनवाया गया था ) के मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था। रामकृष्ण और उनके भांजे ह्रदय रामकुमार की सहायता करते थे। रामकृष्ण को देवी प्रतिमा को सजाने का दायित्व दिया गया था। १८५६ में रामकुमार के मृत्यु के पश्चात रामकृष्ण को काली मंदिर में पुरोहित के तौर पर नियुक्त किया गया। रामकुमार की मृत्यु के बाद श्री रामकृष्ण ज़्यादा ध्यान मग्न रहने लगे। वे काली माता के मूर्ति को अपनी माता और ब्रह्माण्ड की माता के रूप में देखने लगे। कहा जाता हैं की श्री रामकृष्ण को काली माता के दर्शन ब्रह्माण्ड की माता के रूप में हुआ था। रामकृष्ण इसकी वर्णना करते हुए कहते हैं " घर ,द्वार ,मंदिर और सब कुछ अदृश्य हो गया, जैसे कहीं कुछ भी नहीं था! और मैंने एक अनंत तीर विहीन आलोक का सागर देखा, यह चेतना का सागर था। जिस दिशा में भी मैंने दूर दूर तक जहाँ भी देखा बस उज्ज्वल लहरें दिखाई दे रही थी, जो एक के बाद एक ,मेरी तरफ आ रही थी। *विवाह* अफवाह फ़ैल गयी थी की दक्षिणेश्वर में आध्यात्मिक साधना के कारण रामकृष्ण का मानसिक संतुलन ख़राब हो गया था। रामकृष्ण की माता और उनके बड़े भाई रामेश्वर नें रामकृष्ण का विवाह करवाने का निर्णय लिया। उनका यह मानना था कि शादी होने पर गदाधर का मानसिक संतुलन ठीक हो जायेगा, शादी के बाद आये ज़िम्मेदारियों के कारण उनका ध्यान आध्यात्मिक साधना से हट जाएगा। रामकृष्ण ने खुद उन्हें यह कहा कि वे उनके लिए कन्या जयरामबाटी(जो कामारपुकुर से ३ मिल दूर उत्तर पूर्व की दिशा में हैं) में रामचन्द्र मुख़र्जी के घर पा सकते हैं। १८५९ में ५ वर्ष की शारदामणि मुखोपाध्याय और २३ वर्ष के रामकृष्ण का विवाह संपन्न हुआ। विवाह के बाद शारदा जयरामबाटी में रहती थी और १८ वर्ष के होने पर वे रामकृष्ण के पास दक्षिणेश्वर में रहने लगी। रामकृष्ण तब संन्यासी का जीवन जीते थे। *वैराग्य और साधना* कालान्तर में बड़े भाई भी चल बसे। इस घटना से वे व्यथित हुए। संसार की अनित्यता को देखकर उनके मन में वैराग्य का उदय हुआ। अन्दर से मन ना करते हुए भी श्रीरामकृष्ण मंदिर की पूजा एवं अर्चना करने लगे। दक्षिणेश्वर स्थित पंचवटी में वे ध्यानमग्न रहने लगे। ईश्वर दर्शन के लिए वे व्याकुल हो गये। लोग उन्हे पागल समझने लगे। चन्द्रमणि देवी ने अपने बेटे की उन्माद की अवस्था से चिन्तत होकर गदाधर का विवाह शारदा देवी से कर दिया। इसके बाद भैरवी ब्राह्मणी का दक्षिणेश्वर में आगमन हुआ। उन्होंने उन्हें तंत्र की शिक्षा दी। मधुरभाव में अवस्थान करते हुए ठाकुर ने श्रीकृष्ण का दर्शन किया। उन्होंने तोतापुरी महाराज से अद्वैत वेदान्त की ज्ञान लाभ किया और जीवन्मुक्त की अवस्था को प्राप्त किया। सन्यास ग्रहण करने के वाद उनका नया नाम हुआ श्रीरामकृष्ण परमहंस *भक्तों का आगमन* समय जैसे-जैसे व्यतीत होता गया, उनके कठोर आध्यात्मिक अभ्यासों और सिद्धियों के समाचार तेजी से फैलने लगे और दक्षिणेश्वर का मंदिर उद्यान शीघ्र ही भक्तों एवं भ्रमणशील संन्यासियों का प्रिय आश्रयस्थान हो गया। कुछ बड़े-बड़े विद्वान एवं प्रसिद्ध वैष्णव और तांत्रिक साधक जैसे- पं॰ नारायण शास्त्री, पं॰ पद्मलोचन तारकालकार, वैष्णवचरण और गौरीकांत तारकभूषण आदि उनसे आध्यात्मिक प्रेरणा प्राप्त करते रहे। वह शीघ्र ही तत्कालीन सुविख्यात विचारकों के घनिष्ठ संपर्क में आए जो बंगाल में विचारों का नेतृत्व कर रहे थे। इनमें केशवचंद्र सेन, विजयकृष्ण गोस्वामी, ईश्वरचंद्र विद्यासागर के नाम लिए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त साधारण भक्तों का एक दूसरा वर्ग था जिसके सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति रामचंद्र दत्त, गिरीशचंद्र घोष, बलराम बोस, महेंद्रनाथ गुप्त (मास्टर महाशय) और दुर्गाचरण नाग थे। स्वामी विवेकानन्द उनके परम शिष्य थे। *बीमारी और अन्तिम जीवन* रामकृष्ण परमहंस जीवन के अंतिम दिनों में समाधि की स्थिति में रहने लगे। अत: तन से शिथिल होने लगे। शिष्यों द्वारा स्वास्थ्य पर ध्यान देने की प्रार्थना पर अज्ञानता जानकर हँस देते थे। इनके शिष्य इन्हें ठाकुर नाम से पुकारते थे। रामकृष्ण के परमप्रिय शिष्य विवेकानन्द कुछ समय हिमालय के किसी एकान्त स्थान पर तपस्या करना चाहते थे। यही आज्ञा लेने जब वे गुरु के पास गये तो रामकृष्ण ने कहा-वत्स हमारे आसपास के क्षेत्र के लोग भूख से तड़प रहे हैं। चारों ओर अज्ञान का अंधेरा छाया है। यहां लोग रोते-चिल्लाते रहें और तुम हिमालय की किसी गुफा में समाधि के आनन्द में निमग्न रहो। क्या तुम्हारी आत्मा स्वीकारेगी? इससे विवेकानन्द दरिद्र नारायण की सेवा में लग गये। रामकृष्ण महान योगी, उच्चकोटि के साधक व विचारक थे। सेवा पथ को ईश्वरीय, प्रशस्त मानकर अनेकता में एकता का दर्शन करते थे। सेवा से समाज की सुरक्षा चाहते थे। गले में सूजन को जब डाक्टरों ने कैंसर बताकर समाधि लेने और वार्तालाप से मना किया तब भी वे मुस्कराये। चिकित्सा कराने से रोकने पर भी विवेकानन्द इलाज कराते रहे। चिकित्सा के वाबजूद उनका स्वास्थ्य बिगड़ता ही गया। *महासमाधि* सन् 1886 ई. में श्रावणी पूर्णिमा के अगले दिन प्रतिपदा को प्रातःकाल रामकृष्ण परमहंस ने देह त्याग दिया। 16 अगस्त का सवेरा होने के कुछ ही वक्त पहले आनन्दघन विग्रह श्रीरामकृष्ण इस नश्वर देह को त्याग कर महासमाधि द्वारा स्व-स्वरुप में लीन हो गये।
