Jaigurudevukm

6.5K subscribers

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

Jaigurudevukm
5/25/2025, 10:58:07 AM

जयगुरुदेव *तपस्वी कर्म विनाश भंडारा के अवसर पर वक्त गुरु* परम पूज्य परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज का *महत्वपूर्ण सन्देश* सुनने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे... https://youtube.com/live/paQ84yT_dTY?feature=share

🙏 ❤️ 👍 🔥 😢 26
Jaigurudevukm
5/25/2025, 1:27:48 AM

जयगुरुदेव *तपस्वी कर्म विनाश भंडारा के अवसर पर वक्त गुरु* परम पूज्य परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज का *महत्वपूर्ण सन्देश* सुनने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे... https://youtube.com/live/zpsqmO721mw?feature=share

🙏 ❤️ 👍 26
Jaigurudevukm
5/29/2025, 4:56:45 AM

*जयगुरुदेव* https://www.youtube.com/live/HsEStXro_mM?si=3faWHSrfrfWSPFYK समय का संदेश 22.05.2025 बाबा जयगुरुदेव आश्रम, उज्जैन *1. 17 मई से 22 मई के अखण्ड साधना शिविर में लोगों को उम्मीद से ज्यादा मिला।* 0.47 - 2.16 आज 22 मई 2025, मध्याह्न की बेला, आश्रम उज्जैन पर अखण्ड साधना शिविर का समापन हो रहा है। यह 17 तारीख को लगभग 11.37 बजे पर शुरू हुआ था। थोड़ी देर और बैठाया गया और 12 बजे इसका समापन हो गया। इसमें बहुत तरह के अनुभव आए। *जिसका जैसा प्रेम और भाव-भक्ति रही, उसके हिसाब से दाता ने, गुरु महाराज ने देने में कोई कसर नहीं रखी और उम्मीद से ज्यादा लोगों को मिला।* और ये शिविर जो जगह-जगह लगाई गईं, उसमें भी दिया उन्होंने। दाता का बड़ा लंबा हाथ है, देने वाले का बड़ा लंबा हाथ है। "दाता केवल सतगुरु देत न माने हार"। प्रेमियों! हम लोग पामर जीव गुरु महाराज से ले नहीं पाते। 5.28 - 7.43 जिनको उम्मीद भी नहीं थे और दस-दस घंटा बैठे रहे, सोच नहीं पा रहे थे कि हम इतनी देर बैठ पाएंगे! दो घंटा बैठना मुश्किल होता था और वो लोग 24-24 घंटा बैठे गए। 53 घंटे की रिपोर्ट तो हमारे पास आई, अभी और रिपोर्ट जब दोगे आप; उससे भी ज्यादा एक आसान पर, एक जगह पर बैठने वाले आपको मिल जाएंगे, चाहे थोड़ी ही देर तक ज्यादा बैठे हों। तो इतनी देर न टट्टी, न पेशाब, इतनी देर बैठना और होश-हवास नहीं है। शरीर ही खाली जमीन पर है, आत्मा ऊपरी लोकों में घूम रही है तो जरूर कोई बात है। अब आपको इसलिए बता रहा हूं कि जिनको कुछ नहीं मिला, आप लोगों के अंदर तो इच्छा जगनी चाहिए कि मिल सकता है, ये कोई कोरी-कल्पना या गप नहीं है। ये चीज मिलती है, लेने और देने वाले पर निर्भर करती है। जो ले पाता है वो ले लेता है। *बरसात होती है तो जो ले लेता है, पानी इकट्ठा कर लेता है उसको मिल जाता है नहीं तो पानी बह जाता है।* प्रेमियों! ऐसे ही दया भी निकल जाती है। हम अपने लिए भी कह रहे हैं कि हम पामर जीव ले नहीं पाते हैं। *लेने की इच्छा लाओ, संकल्प शक्ति बनाओ। उस संकल्प को गुरु महाराज पूरा करते हैं* और इसी में मिल जाएंगे आपको और न होगा तो नाम बता दिया जाएगा कि सोच रहे थे कैसे बैठ रह गए। इसलिए बोल रहा हूं कि ये मत सोचो कि ये सब जानते हैं, अपना महत्व बढ़ाने के लिए कह रहे हैं, इसलिए कि आपको विश्वास हो जाए और आप करने लग जाओ और कराने लग जाओ। *2. साधक समाज बनाना पड़ेगा।* देखो प्रेमियों। साधक समाज बनाना पड़ेगा। बगैर साधक समाज बनाए हुए ये जो रोना धोना है, ये जो दुख तकलीफ है, ये जाने वाली नहीं है। ये जो घर का झगड़ा झंझट है, एक दूसरे का विरोध है, बात नहीं मानते हैं, शांति के लिए, सुख के लिए सब कुछ करते हैं लेकिन वह उनका बर्बाद जा रहा है, इसके लिए साधक समाज बनाने की जरूरत है। अगर साधक समाज बन जाएगा तो इसी से सब काम बन जाएगा। साधक समाज बनाओ। कैसे बनेगा? कौन बनाएगा? अकेला तो कोई नहीं बना सकता, दो चार पांच आदमी भी नहीं बना सकते। साधक समाज कौन बनाएगा, जितने लोग साधना किये सब मिलकर के बनाएंगे।

🙏 ❤️ 😂 🎉 🩷 27
Jaigurudevukm
5/26/2025, 1:10:29 AM

जयगुरुदेव *तपस्वी कर्म विनाश भंडारा के अवसर पर वक्त गुरु* परम पूज्य परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज का *महत्वपूर्ण सन्देश* सुनने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे... https://youtube.com/live/xMlMhCROXQk?feature=share

🙏 ❤️ 😢 32
Jaigurudevukm
5/24/2025, 1:25:06 AM

जयगुरुदेव *तपस्वी कर्म विनाश भंडारा के अवसर पर वक्त गुरु* परम पूज्य परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज का *महत्वपूर्ण सन्देश* सुनने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे... https://youtube.com/live/Yi8h3mRnvUQ?feature=share

🙏 ❤️ 😢 🩷 28
Jaigurudevukm
5/27/2025, 12:02:28 PM

*जयगुरुदेव* https://www.youtube.com/live/fAQOtUOPbMc?si=1wKC8_He2JXfhUiS समय का संदेश 14.05.2025 बावल, रेवाड़ी, हरियाणा *1.(मैंने) गुरु की दया और आदेश से नामदान देने में कोई कोताही नहीं बरता। लेकिन नामदानियों ने नाम की कीमत नहीं लगाई।* 16:46 - 18:53 अब आपको बताऊं प्रेमियों! *गुरु महाराज पचासों साल तक नामदान देते रहे। जब से शुरु किया और अपने आखिरी समय आने से पहले तक जो नामदान लुटाया, उन्होंने दिया, उसकी गिनती नहीं की जा सकती है* और उसके बाद में गुरु महाराज मुझ नाचीज को कह करके गए थे, यह नामदान देंगे तो *हमने भी नामदान देने में, गुरु की दया से और गुरु के आदेश से, कोई कोताही नहीं बरता। कुछ देखा भी नहीं कि कौन पात्र है, कौन पात्र नहीं है और जब अभियान शुरू किया नामदान देने का, गुरु के आदेश के पालन में, तो एक-एक दिन में दो-दो, तीन-तीन जगह नामदान दिया। अब संख्या इतनी अधिक हो गई कि हर जगह नामदानी मिलेंगे आपको।* जहां-जहां भी सतसंग हुआ है, नामदान दिया गया है या गुरु महाराज ने दिया है, सब जगह नामदानी मिलेंगे लेकिन नामदानियों ने नाम की कीमत नहीं लगाई। नाम को समझ नहीं पाए कि यह क्या चीज है? इसको वो समझ नहीं पाए। इससे जो फायदा होना था वो फायदा नहीं हो पाया। गुरु महाराज लुटा के चले गए। हम भी जहां गए, वहां नामदान लुटा करके चले आए लेकिन लोग उसकी कीमत नहीं लगा पाए। *2. साधना शिविर की शुरुआत क्यों की गई?* 21:53 - 26.59 ऐसे ही नाम तो लुटा लेकिन सब लोग फायदा उसका नहीं उठा पाए और वही गरीबी, वही बीमारी, वही टेंशन और वही लड़ाई झगड़ा। यही समस्याओं में बहुत से नामदानी अब भी पड़े हुए हैं। पहले भी पड़े हुए थे। तो लोगों ने प्रचार किया कि ऐसे बाबा आ रहे हैं कि जिनके पास तुम चले जाओगे और अपनी बात कह ही दोगे तो तुम्हारी दुख-तकलीफ में फायदा हो जाएगा। अब वो लोग आने लग गए। जहां खबर लगी कि उज्जैन के बाबा आ रहे हैं, बाबा उमाकान्त आ रहे हैं, वहां चला जाए, देखा जाए, आजमाइश किया जाए तो लोग आने लगे और गुरु की दया ऐसी हुई कि जो-जो जहां-जहां आने लगा, कुछ न कुछ फायदा लाभ सबको मिलने लग गया। तो लोगों ने सोचा कि भाई जब जाने से ही फायदा होता है तो चला क्यों न जाए। तब भीड़ तो इकट्ठा होने लग गई, आने-जाने तो लगे लोग कि आने-जाने से ही हमारा काम बनेगा। चाहे नौकरी में तरक्की हो, चाहे बिजनेस व्यापार में हमारी तरक्की हो, चाहे हमारा रोग ठीक हो, चाहे हमारा टेंशन दूर हो जाए, चाहे हम इलेक्शन जीत जाएं, हम इस पद पर पहुंच जाएं। तो आने-जाने तो लोग लगे। लेकिन अब रोज-रोज यह काम कौन कर पाएगा और गुरु की दया भी कहां से मिलेगी इस तरह से? और उमर बढ़ गई। आप समझो कि चौथेपन का भी चौथा ही चल रहा है एक तरह से। 76 साल की उमर हो गई। न किसी की बात सुन पा रहे, न किसी का उत्तर कुछ दे पा रहे हैं। आने-जाने से कहां तक किसका काम चलेगा? फिर भैया मेरे भी तो गुरु महाराज हैं। मैं भी तो गुरु से ही कोई चीज मांग करके देता हूं। तो वो गुरु हमको कहां तक देंगे? कारण यही हुआ कि *जो लोगों के कर्म थे वो हमारे सिर पर चढ़ बैठे* और अब मैं बिल्कुल भैया पस्त हो गया हूं। अब हमारे बस का यहां तक कि अपना शरीर भी संभालना मुश्किल हो रहा है। अब आप इस बात को समझो, जितने भी लोग आप यहां बैठे हो, आप समझो और ये जो यहां से प्रसारित कर रहे हैं, देश–विदेश में जो बैठे हो नामदानी, गुरु महाराज के नामदानी, बाद के नामदानी हो, आप इस बात को समझो कि मेरी भी मजबूरी हो गई। देखो इधर काफी दिनों से मैं सतसंग नहीं कर पाया, मैं नामदान नहीं दे पाया, मैं कुछ कर नहीं पा रहा हूं। मुझे भी दूसरे का सहारा खोजना पड़ रहा है तो मैं तो फंसा ही हूं। गुरु के आदेश में हूं, गुरु की आज्ञा के पालन में हूं। आप लोग क्यों फंसो? आप लोगों की दुर्गति क्यों हो? तो भाई ये सोचा गया कि इनसे कहा जाए कि *पहले भी जहां–जहां सतसंग हुआ, नामदान दिया गया, 10–15 मिनट का भी कहीं छोटा–मोटा कार्यक्रम हुआ तो साधना करने के लिए, सुमिरन–ध्यान–भजन करने के लिए बराबर कहा गया लेकिन आपने ध्यान नहीं दिया, लोगों ने ध्यान नहीं दिया।* फिर कहा गया भाई, कैसे भी हो इनको रिझाना है, मनाना है, खुश करना है तो कहा गया भाई, लगातार आप लोग करो, बैठो। घंटों में आप लोगों ने शुरू किया - 24 घंटे का होने लग गया, 48 घंटे का होने लग गया तो भी जब देखा गया कि मन इतना मोटा हो रहा है कि तो भी मन स्थिर नहीं होता है, मन नहीं रुकता है। तब कहा गया भाई- "अतिशय रगड़ करे जब कोई। अनल प्रगट चंदन ते होई"।। बार–बार जब कहा जाएगा, बार–बार जब कराया जाएगा, ज्यादा देर तक जब बैठेंगे तब ये मन जो उछलता है गेंदें की तरह से, कुलांचे भरता है, दौड़ता है, इस पर रोक लगेगी। तो पांच–पांच दिन का होने लग गया।

🙏 😂 ❤️ 🥹 🏴‍☠️ 👍 😢 🫐 57
Jaigurudevukm
5/31/2025, 11:58:36 PM

*जयगुरुदेव* https://www.youtube.com/live/xMlMhCROXQk?si=ynXXiHIuoyqR-4pp समय का संदेश 26.05.2025 बाबा जयगुरुदेव आश्रम, उज्जैन *1. हर नामदानी की यह जिम्मेदारी है।* 6.19 - 9.18 *ये जो संगत का काम है, इसको करने और कराने के लिए जितने भी सतसंगी यहां पर बैठे हो, जितने भी नामदानी बैठे हो और देश और दुनिया में जितने भी नामदानी हैं, इस वक्त पर यह सबके लिए काम है। सबको यह करना है। क्या करना है? साधना करनी है और साधना करवानी है। यह सबको करना है। हर आदमी की यह जिम्मेदारी है। क्यों? क्योंकि ये बेचारे योजना तो बना रहे हैं। कौन? जो आपके जिला के जिम्मेदार हैं, प्रांत के जिम्मेदार हैं।* यह जिम्मेदारी तो निभा रहे हैं लेकिन यह सोच रहे हैं कि वहां जो लोग हैं या यहां जो लोग हैं वो कर पावें ना कर पावें तो जब हम जाएंगे तब व्यवस्था बनाएंगे, तब तक देर हो जाएगी कि नहीं? बोलो! अरे बरसात तो मौसम से आती है और बरसात आ गई तब कैसे, क्या कर पाओगे? *और अगर कहीं गोलियों की बरसात होने लग गई, बमों की बरसात होने लग गई तब कुछ कर पाओगे?* अरे किसी दूसरे की जान बचाओगे? जब सबके दाढ़ी में आग लगता है तब दूसरे की बुझाता है कि अपनी बुझाता है? सबके घर में जब आग लगती है तब अपना बुझाता है कि दूसरे की बुझाता है? अब इस समय पर मौका है कि आग लगने से रोको। आग लगे ही नहीं, आग आवे ही नहीं उसका उपाय.. मकान बड़े-बड़े बनाते हैं तो उस पर क्या लगाते हैं? जिसको तड़ित चालक कहते हैं। ऐसे त्रिशूल टाइप का अर्थ कर देते हैं कि ऊपर से अगर बिजली गिरे तो मकान के ऊपर ना गिरे, मकान ना टूटे, बिल्डिंग ना खत्म हो, वो अर्थ हो जाए, नीचे (जमीन में) उससे चली जाए। तो बहुत सारे तरीके हैं। बाढ़ से बचने का तरीका है, आग से बचने का तरीका है, भूकंप की सूचना जब आती है कि भूकंप आने वाला है तब देखो बताने लग जाते हैं कि कोई टेबल हो, कोई चीज हो ऐसी कि जिसके नीचे बैठ जाओ, ठोस चीज है बचत हो जाएगी इस तरह से हो जाओ, सारी बात बताते हैं कि नहीं बताते हैं? *इसी तरह से आपको लोगों को बताना है कि भाई कोई भी आंधी आफत आएगी, कोई भी तकलीफ आएगी तो उसमें यह तुम्हारा मददगार होगा। क्या? यही जो साधना शिविर लगाओगे, साधना करोगे वो तुम्हारे लिए मददगार होगा। और आप सब लोगों के लिए भी वही मददगार होगा।* *2. जून में पूर्णिमा के पहले आफत का कारण बन जाएगा।* 10.21 - 11.34 जब आफत आती है तब मां अपने छोटे बच्चे को, जिगर के टुकड़े को छोड़ देती है। जब सब लोग कहने लगते हैं - “निकलो-निकलो नहीं तो तुम भी जल जाओगी, जल्दी करो-करो” तो उठा पाती है बच्चे को? भागती है। यही समझ लो कि जान पर आफत आने वाली है। अभी क्या देखा आपने? कारण अभी बनेगा। कब बनेगा? जून में पूर्णिमा के पहले ही कारण बन जाएगा, फिर उसके बाद देखना, धमा-धम धमा-धम आवाज सुनाई पड़ेगी, लपटें दिखाई पड़ेंगी। देखना, शुरुआत हो जाएगी। अब ऐसे समय में आप यह समझो प्रेमियों कि विभीषण की कुटिया अगर बच सकती है तो आप लोगों का घर, आप लोग नहीं बच सकते हो? विभीषण को क्यों निकाल लिया? राम भगवान से प्रेम करते थे। तो उन्होंने वहां से निकाल लिया। वो आता-जाता रहता था। ऐसे ही समझ लो।

🙏 ❤️ 😢 21
Jaigurudevukm
5/30/2025, 5:54:46 AM

*जयगुरुदेव* https://www.youtube.com/live/HsEStXro_mM?si=3faWHSrfrfWSPFYK समय का संदेश 22.05.2025 बाबा जयगुरुदेव आश्रम, उज्जैन *1. साधकों की गोष्ठी करो और योजना बनाओ कि साधना शिविर कैसे लगाएंगे।* 8.45 - 11.19 साधक लोग जितने हो, उतने उसमें बैठ जाओ और देखो कि कौन-कौन प्रांत के, कौन-कौन जिले के लोग आए हैं इसमें, जो शरीक हुए हैं, साधना में बैठे हैं; वो लोग इकट्ठा बैठो, और वहां पर आप योजना बनाओ और एक योजना सब लोगों की मिलाकर बन जाए और एक योजना चाहे आपकी बाद में बन जाएगी, क्या योजना बन जाएगी? कि हम अपने जिले में जगह-जगह पर साधना शिविर लगाएंगे, कैसे लगाएंगे और पांच-पांच दिन का कैसे कहां लगाएंगे, हमको किस चीज की जरूरत पड़ेगी, किससे हमको कहना रहेगा कि आपके पास जमीन है, आपके पास घर है, आपके पास बगीचा है; आप हमको दे दीजिए थोड़े समय के लिए, पांच दिन के लिए छ: दिन के लिए, आठ दिन के लिए दे दीजिए और हम यहां पूजा-भजन करेंगे, आपका जैसे का तैसा छोड़ कर चले जाएंगे, सफाई भी आपकी करके जाएंगे तो इसकी योजना बन जाए। मान लो जिले का एक जगह पर बनता है, पहली बार एक जगह पर लगता है तो वहां जो बाहर से आ जाएंगे, उनकी व्यवस्था भोजन आदि की कैसी रहेगी, देखो! सब विस्तार में बता रहा हूं इसीलिए। और एक जगह सबको इकट्ठा कर लो पहले और वहीं से जितने भी साधक हैं, पहले जो साधना शिविर लगा है, उसमें भी साधक निकल आएंगे, उसमें भी ज्यादा देर तक बैठने वाले निकल आएंगे, वे कहां के होंगे? उन्हीं गांव के होंगे जहां संगत ज्यादा है और जहां-जहां सबसे ज्यादा जैसे उत्तर प्रदेश में साधना शिविर लगी तो वहीं के मिल जाएंगे आपको और फिर उनके जिम्मेदारी में वह चीज कर दो, कि भाई आप यहां-यहां लगाओ, काम बांट दो वहीं पर, जो जिला के जिम्मेदार साधना शिविर के, यहां पर जो आए हुए हो, उन्हीं में से आप टीम बना लो और आप लोग उनको काम सौंप दो। जरूरत समझो तो आप भी चले जाओ, उन दिनों में और सब के साथ बैठो और सबको सिखाओ, सबको बताओ। *2. प्रार्थना, सुमिरन, ध्यान, भजन, गुरु भक्ति, आदि के बारे में अपनी-अपनी भाषा में लोगों को बताओ।* 11.20 - 14.05 देखो आपको पहले भी बताया गया है कि सन्तमत में प्रार्थना, सुमिरन, ध्यान और भजन ये प्रमुख होता है, गुरु भक्ति प्रमुख होती है। इस मानव मंदिर को अंदर से साफ सुथरा रखना ये जरूरी होता है। यह भी बताया गया कि कर्म छुआछूत की बीमारी से भी तेजी गति से आते हैं और पर्दा डाल देते हैं, आगे बढ़ने नहीं देते हैं जिसका इस समय हमको बहुत कुछ अनुभव है जो काम में हमारे बराबर बाधा डाल रहा है। तो प्रेमियों ये चीज़ें बराबर याद रखा जाए और वहां भी बताया जाए और यहां पर जो लोग आए हैं, अब यहां का काम अभी बताता हूं आपको। यहां भी उनको बताया जाए तो वहां पर जो साधक लोग हो, आप साधना अंदर की भले ना बताओ, जो देखा सुना आपने लेकिन उनको जाकर के यह बात तो बताओ, अपनी-अपनी भाषा में बताओ, अपने गांव के लिहाजे में बताओ क्योंकि हम लोगों की बात जो होती है, वह हजारों लाखों के बीच की होती है तो हर कोई नहीं समझता है तो यह जो मैं बता रहा हूं इसी में कई ऐसे लोग होंगे जो गांव के कमाने खाने वाले सीधे-साधे चाहे यह बच्चियां हो, माताएं हो, नहीं समझ पा रही होंगी तो आप उनको समझाओ यह सब बात कि गुरु से प्रेम करो, गुरु को याद करो, गुरु से दया मांगो, उनके लिए प्रार्थना बोलो, प्रार्थना की छंटी छंटी लाइन आप उनको लिख कर दे दो जो पढ़े हैं तो पढ़ ले, नहीं तो वह जब कोई बोलने लगेगा तो सुनते-सुनते याद हो जाता है। *प्रार्थना बोलें और सुमिरन का तरीका बताओ, सुमिरन भी जरूरी है। ध्यान का तरीका बताओ और भजन का तरीका बताओ।* *तो मान लो अगर आप मास्टर नहीं बने हो आध्यात्म में तो मॉनिटर तो बन ही गए हो। अगर गुरु की दया हो गई है, कुछ अंदर में आपको मिल गया है और यही विश्वास आपको हो गया कि हमको मान लो कुछ भी नहीं मिला लेकिन गुरु से दया मांगा और गुरु ने हमको इतनी देर बैठने की शक्ति दिया तो मान लो कि मॉनिटरिंग का काम कर सकते हो। तो आप लोगों को समझाओ, उनको बताओ, तौर-तरीका बताओ और जगह-जगह साधना शिविर लगाओ।*

🙏 😂 34
Jaigurudevukm
5/24/2025, 3:31:59 PM

जयगुरुदेव *तपस्वी कर्म विनाश भंडारा पूजन* देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे.. https://youtube.com/live/JRXlTygmaMA?feature=share

🙏 ❤️ 20
Jaigurudevukm
5/23/2025, 1:52:06 PM

जयगुरुदेव *तपस्वी कर्म विनाश भंडारा के अवसर पर वक्त गुरु* परम पूज्य परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज का *महत्वपूर्ण सन्देश* सुनने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे... https://youtube.com/live/FHcnnOdsfEI?feature=share

🙏 ❤️ 26
Link copied to clipboard!