सकुन ऐ शायरी 🥀
6 subscribers
About सकुन ऐ शायरी 🥀
मोटिवेशन / प्रेम / मनोरंजन / साहित्य / राजनीति / हंसी मजाक / गज़ल / कविता / रोजाना बेहतर शायरी पढ़ने के लिए फॉलो करें ❤️
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                मंज़र धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं, दौर बुरा हो सकता है ज़िन्दगी नहीं..
                                    
                                कुछ ख़्वाब थे जो आप नें तोड़ दिए , और बाक़ी कुछ हमने देखना छोड़ दिए..!
                                    
                                उसकी यादों का हर्जाना ,अच्छा है आँखों मे आँसू भर जाना, अच्छा है अब जब उसको ही कोई परवाह नही अब उम्मीदों का मर जाना, अच्छा है !! 🖤🍁
                                    
                                “मैं इंसानी ख़्वाहिशात की तह तक गया और मैंने ये पाया कि जो भी जिसके पास है, उसे उससे गिला है।”
                                    
                                फिर उसने यूं बदला हमें की , वफ़ा आज भी कायम हैं लेकिन मोहब्बत छोड़ दी हमने..!!💔🥺🥀
                                    
                                तेरे खातिर,तेरी राहों से गुज़र जाएंगे तुम मरने की दुआ मांगो हम मर जायेंगे...🥀💔
                                    
                                एक नाराज़गी सी है ज़ेहन में..... मगर मैं ख़फ़ा किसी से नहीं..!!🙂
                                    
                                तुम्हें मालूम है कि मैं अक्सर रात को तन्हा,,,, अधूरा बैठकर तुमको मुकम्मल पास पाता हूं...!!🌙🤍
                                    
                                इंसान ही इंसान की दवा हैं कोई दुख देता है तो कोई सकून बन जाता है...